सपना चौधरी धोखाधड़ी के केस में जाएंगी जेल, जानिये पूरा मामला

नई दिल्ली । करोड़ों दिलों पर राज करने वाली हरियाणा की डांसर सपना चौधरी बड़ी मुश्किलों में घिरने वाली है. दिल्ली, हरियाणा के आधा दर्जन लोगों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सपना चौधरी पर संगीन धाराओं के साथ मुकदमा दर्ज किया है. जिसके चलते उनके गिरफ्तारी भी हो सकती है.

Sapna Choudhary 2

इन कारणों से सपना चौधरी पर मुकदमा दर्ज किया गया 

शिकायतकर्ता कंपनी ने सपना चौधरी पर एग्रीमेंट तोड़ने और एक कर्मचारी की कथित मिलीभगत से कंपनी के क्लाइंट को चुराने का आरोप लगाया गया है. पीड़ितों ने आरोप लगाया कि सपना चौधरी ने दिल्ली-एनसीआर में डांस प्रोग्राम के लिए पैसे लिए और समय पर पहुंचने और डांस करने का वादा किया था. इसके बदले में सपना चौधरी ने एग्रीमेंट भी साइन किया था, लेकिन सपना समय पर डांस करने के लिए नहीं पहुंच पाई. साथ ही उन्होंने ना पहुंचने की कोई सूचना दी. यहां तक कि सपना ने उनका फोन भी रिसीव नहीं किया. आयोजकों का कहना है कि इसकी वजह से उनकी कंपनी को बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ है. इसके साथ ही कंपनी की साख भी खराब हुई है.

सपना व उनके साथ काम करने वाले लोगो की बढ़ेगी मुश्किले

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी व अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. सपना के साथ जो लोग सपना का काम देखते हैं उन पर भी मुकदमा दर्ज करवाया गया. सपना चौधरी के स्टेज शो के लिए पंकज चावला और कुछ अन्य लोगों की पीआर कंपनी और अन्य कंपनियों के साथ सपना ने स्टेज शो डांस और सिंगिंग का एग्रीमेंट साइन किया था. सपना चौधरी ने इसके लिए मोटी एडवांस रकम भी वसूल की थी. इन सब के बावजूद भी शो मे परफॉर्मेंस नहीं दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!