SBI ने पेंशन भोगियों के लिए शुरू की यह सुविधा, घर बैठे ही जमा करवा पाएंगे जीवन प्रमाण पत्र

नई दिल्ली । भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा वीडियो कॉल के जरिए जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की सुविधा शुरू की गई है. बैंक ने सभी पेंशन भोगियों से अनुरोध किया है कि वे वीडियो कॉल के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र बनाने के लिए निम्नलिखित प्रक्रियाओं का पालन करें. असिस्टेंट कमिश्नर फाइनेंस एके श्रीवास्तव के अनुसार जो पेंशनभोगी भारतीय स्टेट बैंक खाते से पेंशन प्राप्त करते हैं, उन्हें एक जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना होगा.

State Bank of India

एसबीआई बैंक के पेंशन धारियों के लिए जरूरी खबर

वही इसके लिए बैंक अपने घरों से भी जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की प्रक्रिया को पूरा करने की इजाजत देता है. ग्राहकों को बस एक वीडियो कॉल के माध्यम से बैंक से जुड़ना होगा. एसबीआई ने पेंशन भोगियों को अपनी वीडियो लाइफ सर्टिफिकेट सेवा के माध्यम से अपने जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की सुविधा दी है. इसके लिए बैंक ने जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की प्रक्रिया का विवरण भी शेयर किया है. वही ग्राहक पेंशन संबंधित किसी भी अन्य सवाल के लिए पेंशन भोगी एसबीआई पेंशन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते हैं. भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पहले से ही केंद्रीय विद्यालय संगठनों के सभी पेंशन भोगियों को एसएमएस के जरिए इसकी सूचना दे दी गई है.

इस तरह करें वीडियो कॉल फैकल्टी का इस्तेमाल

  • सबसे पहले पेंशन सेवा वेबसाइट https://www.pensionseva.sbi/ पर जाएं.
  • VLC प्रक्रिया आरंभ करने के लिए “वीडियो एलसी” पर क्लिक करें. और अपना एसबीआई पेंशन खाता संख्या दर्ज करें
  • ओटीपी दर्ज करें. नियम और शर्तें पढ़ें और स्वीकार करें और आगे क्लिक करें.
  • मूल पैन कार्ड तैयार रखें और आगे क्लिक करें.
  • वीडियो कॉल शुरू करने की अनुमति दें.
  • जैसे ही एसबीआई का कोई अधिकारी उपलब्ध होगा, आपकी बातचीत शुरू हो जाएगी. वैकल्पिक रूप से आप अपनी सुविधा के अनुसार बातचीत को शेड्यूल कर सकते हैं.
  • एसबीआई अधिकारी आपको अपनी स्क्रीन पर 4-अंकीय सत्यापन कोड पढ़ने के लिए कहता है.
  • अपना पैन कार्ड दिखाएं, ताकि एसबीआई अधिकारी इसे पकड़ सकें.
  • जैसे ही एसबीआई के अधिकारी ने आपकी तस्वीर खींचेंगे, आपकी वीडियो जीवन प्रमाणपत्र प्रक्रिया पूरी हो गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!