जिओ का बड़ा झटका, मुकेश अंबानी और रिलायंस पर चालीस करोड़ का जुर्माना

नई दिल्ली | बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने एक वक्त पर एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी और उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पर अब लगभग 40 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा दिया है. ऐसे में यह मामला आज का नहीं है बल्कि यह मामला वर्ष 2007 का है जब रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड (आरपीएल) के शेयर कारोबार में कथित गड़बड़ी को लेकर इस मामले पर गहनता से जांच करने के पश्चात यह कार्रवाई की है.

सेबी (SEBI) ने इस मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज पर 25 करोड़ रूपए और मुकेश अंबानी के साथ- साथ दो अन्य इकाइयों पर भी लगभग 15 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाकर निश्चित रूप से भुगतान करने को कह दिया है.

MUKESH

इसके अतिरिक्त नवी मुंबई सेज प्राइवेट लि. से भी 20 करोड़ रुपये और मुंबई सेज लिमिटेड. को 10 करोड़ रुपयए का जुर्माना देने देने के लिए स्पष्ट रूप से नोटिस जारी कर दिया है. हालांकि, यह पूरा मामला वर्ष 2007 साथ में दर्ज कराया गया है जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि रिलायंस पेट्रोलियम लिमिटेड के शेयरों की नकद और फ्यूचर खरीद में काफी बड़े स्तर पर गड़बड़ी पाई गई है. कंपनी की ओर से फ़िर मार्च 2007 में आरपीएल में 4.1 फ़ीसदी हिस्सेदारी बेचने जैसा कठिन निर्णय लिया गया था.

सेबी ने रखा अपना पक्ष

इस मामले की सुनवाई करने वाले सेबी के प्रमुख अधिकारी बी जे दिलीप ने स्पष्ट रूप से अपनी रिपोर्ट तैयार कर उसके पेज नंबर 95 आदेश में कहा है कि ‘प्रतिभूतियों की मात्रा या कीमत में कोई भी गड़बड़ी हमेशा बाजार में निवेशकों के विश्वास को ठेस पहुंचाती है और वे बाजार में हुई गड़बड़ी में सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं’. यही मुख्य वजह है कि सेबी इस तरह से की गई सभी तरह की हेराफेरी पर हमेशा अपनी नजर बनाए रखता है.

निवेशकों को झेलना पड़ा काफी नुकसान

अंत में सेबी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि इस तरह के मामलों से आम निवेशकों को काफी ज्यादा नुकसान होता है. इस विषय में बहुत बार ऐसा देखा गया है कि आम निवेशक को इस बात से जुड़ी कोई भी जानकारी ही नहीं होती कि वायदा एवं विकल्प खंड में सौदे के पीछे की कंपनी आरआईएल (RIL) है. धोखाधड़ी वाले व्यापार से नकद और वायदा एवं विकल्प खंड दोनों में आरपीएल में जमा की गई राशि वस्तु की कीमतों पर काफी ज्यादा गहरा असर पड़ा और साथ ही साथ अन्य निवेशकों के हितों को भी ठेस पहुंची है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!