वाट्सऐप ने 31 दिसंबर को बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानें विस्तार से

टेक डेस्क । वैसे तो वाट्सऐप का प्रयोग चैटिंग करने के लिए किया जाता है, लेकिन पिछले साल 2020 में इसका ज्यादातर प्रयोग वीडियो कॉलिंग के लिए भी किया गया है. कोरोना काल में लोग एक दूसरे के संपर्क में वीडियो कॉलिंग के ज़रिये थे. इसके अलावा वाट्सऐप के वीडियो कॉलिंग का सबसे ज्यादा प्रयोग 31 दिसंबर की रात को किया गया था जो एक रिकॉर्ड बन गया. 2020 की आखिरी रात को लगभग 1.4 बिलियन यानि 1.4 अरब वीडियो कॉल की गई थीं .

WhatsApp

जो वाट्सऐप से की जाने वाली एक दिन में की जाने वाली सबसे ज्यादा कॉल थीं. आँकड़ों के अनुसार व्हाट्सप्प पर की जाने वाली वीडियो कॉलिंग में 50 फीसदी बढ़ोतरी हुयी है. इसके अलावा फेसबुक मैसेंजर पर भी वीडियो कॉलिंग और ग्रुप कॉलिंग भी की गई हैं . साथ ही साल की आखिरी रात को और दिनों के मुकाबले ज्यादा वीडियो कॉल की गई. कोरोना के चलते लोग अपने घरों में रहकर 31 दिसंबर यानि साल के आखिरी रात का जश्न मना रहे थे, लेकिन अपने मित्रों और परिवार वालों से वाट्सऐप के ज़रिये वीडियो कॉलिंग के साथ जुड़े हुए थे.

सभी फ्रैंड्स ग्रुप वीडियो कॉलिंग से एक साथ मुड़कर 2020 की आखिरी रात को साथ में सेलिब्रेट कर रहे थे. यही वजह है कि इस दिन वाट्सऐप के वीडियो कॉल का सबसे ज्यादा प्रयोग हुआ . दरअसल भारत में लगभग सभी के पास स्मार्ट फोन है और सभी वाट्सऐप भी प्रयोग करते हैं इसके अलावा वाट्सऐप में ग्रुप वीडियो कॉलिंग की संख्या 4 से बढ़ाकर 8 कर दी गई है. इसके अलावा पूरी दुनिया में सिर्फ भारत में ही इंटरनेट सबसे कम दरों पर उपलब्ध होता है जिससे लोग आसानी से वाट्सऐप और वीडियो कॉलिंग कर पातें हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!