वरिष्ठ नागरिकों और पत्रकारों को ट्रेन यात्रा पर मिल रही 55 फीसदी छूट, अश्विनी वैष्णव ने कही ये बात

नई दिल्ली | रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) बुलेट ट्रेन परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को अहमदाबाद में पहुंचे थे. जब उनसे पत्रकारों द्वारा रियायती रेल किराये के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कोविड के बाद वरिष्ठ नागरिकों और मीडियाकर्मियों को ट्रेन यात्रा पर 55 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. यह रियायत देश की हर ट्रेन पर उपलब्ध है.

rail mantri

अश्विनी वैष्णव ने कही ये बातें

प्रेस कॉन्फ्रेंस में वैष्णव ने कहा कि अगर किसी गंतव्य के लिए ट्रेन टिकट की कीमत 100 रुपये है, तो रेलवे केवल 45 रुपये चार्ज करेगा. ऐसे में रेलवे यात्री को 55 रुपये की रियायती दर दे रहा है. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने रियायतों की बहाली पर मीडियाकर्मियों के सवालों का कोई सीधा जवाब नहीं दिया. मार्च 2020 में लगाए गए लॉकडाउन से पहले भी रेल मंत्री ने वरिष्ठ नागरिकों और सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ट्रेन किराए में 50 प्रतिशत छूट की पेशकश की थी.

लॉकडाउन के दौरान देश में रेलवे परिचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. जून 2022 में जब यह पूरी तरह से दोबारा शुरू हुआ तो रेल मंत्रालय ने ये रियायतें बहाल नहीं कीं. तब से यह मुद्दा संसद के दोनों सदनों समेत विभिन्न मंचों पर उठाया जा चुका है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!