घर बैठे ऑनलाइन बुक करे गणतंत्र दिवस परेड की टिकट, कम कीमत के साथ ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली | गणतंत्र दिवस (Republic Day) की परेड देखना हर भारतीय का सपना होता है. खास बात यह है कि गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए सरकार द्वारा सीमित संख्या में ऑनलाइन टिकट जारी किए जाते हैं. ऐसे में अगर आप गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए टिकट चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऑनलाइन माध्यम के बारे में बताने जा रहे हैं.

Republic Day Parade

इतना लगेगा शुल्क

इस बार गणतंत्र दिवस की परेड सुबह 10 बजे विजय चौक पर होगी. इन टिकटों की बुकिंग 10 जनवरी से शुरू हो गई है. ये टिकट 25 जनवरी तक बुक किए जा सकते हैं. हर दिन सीमित संख्या में टिकट जारी किए जाएंगे. गणतंत्र दिवस परेड देखने की कीमत 20 रुपये से 500 रुपये के बीच है.

ऐसे बुक करें टिकट

  • सबसे पहले आपको रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट www.aamantran.mod.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद, एक नया अकाउंट बनाना होगा.
  • फिर आपको नाम, जन्मदिन, मोबाइल नंबर जैसी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके बाद मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीटी से वेरिफिकेशन करना होगा.
  • इसके बाद, इवेंट विकल्प का चयन करना होगा.
  • इसमें गणतंत्र दिवस परेड, बीटिंग द रिट्रीट शामिल होगी.
  • ऑनलाइन टिकट के लिए आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होगी.
  • साथ ही, मूल फोटो पहचान पत्र भी दर्ज करना होगा.
  • इसके बाद, आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!