प्रदुषण से दिल्ली में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंध, सीएम केजरीवाल ने आपात बैठक में लिए कई निर्णय

नई दिल्ली | दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण पर हालातों का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई. प्रदुषण से बिगड़े हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने एक हफ्ते के लिए स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है. दिल्ली के सीएम ने इस मीटिंग के दौरान निर्णय लिया है कि एक हफ्ते तक दिल्ली के सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा. स्कूलों में अवकाश घोषित करने का दिल्ली सरकार का निर्णय सोमवार यानि 15 नवंबर से लागू रहेगा.

pollution delhi

प्रदुषण के हालात को लेकर स्कूलों में अवकाश घोषित करने के निर्णय पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि यें निर्णय बच्चों के हित में लिया गया है. बच्चे प्रदुषित हवा में सांस न लें,इसको देखते हुए एक सप्ताह तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि इस अवधि में ऑनलाइन क्लास का संचालन किया जा सकता है.

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने साथ ही ये भी कहा है कि सरकारी कर्मचारी भी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. उन्होंने कहा है कि 14 नवंबर से 17 नवंबर के बीच दिल्ली में कंस्ट्रक्शन से जुड़े कामों पर भी रोक लगा दी गई है. इस अवधि में कंस्ट्रक्शन से जुड़ी किसी प्रकार की गतिविधियों की इजाजत नहीं होगी.

गौरतलब है कि आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली में बढ़ते प्रदुषण स्तर पर उच्चतम न्यायालय ने नाराजगी जताई थी. इसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते प्रदुषण को लेकर आपातकालीन बैठक बुलाई थी. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और दिल्ली के मुख्य सचिव भी शामिल थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!