हरियाणा एजुकेशन बोर्ड ने HTET की परीक्षा का शेड्यूल बताया, जानिए आवेदन करने की पूरी जानकारी

चंडीगढ़ | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल बता दिया है. इस वर्ष HTET की परीक्षा का आयोजन 18 और 19 दिसंबर को किया जाएगा. अभ्यार्थी इसके लिए 15 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड ने यह भी बताया कि यदि जारी की गई नियमों का उल्लंघन किया करके यदि किसी अभ्यर्थी ने एक से अधिक आवेदन किए हैं, तो उसके आवेदन रद्द किए जाएंगे.

HTET

जानिए किस वेबसाइट पर करना है, आवेदन

इस परीक्षा में प्रदेश भर से 3 लाख परीक्षार्थियों के परीक्षा देने का अनुमान है. 15 नवंबर से परीक्षा के लिए आवेदन प्रारंभ हो जाएंगे. आवेदन बोर्ड की वेबसाइट  www.bseh.org.in पर किया जा सकताा है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर की है. इसके बाद 3 दिन अभ्यार्थियों को करेक्शन करने के लिए दिए जाएंगे.

बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सिंह वीर सिंह ने सूचना दी है कि योग्य अभ्यर्थी सिरप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सफेद बैकग्राउंड वाली रंगीन फोटो और फिंगरप्रिंट स्कैन करके अपलोड करना जरूरी होगा. इसके साथ ही अन्य आवश्यक डिटेल्स भरनी भी अनिवार्य है. यदि आवेदन का क्या किसी प्रकार की गलती फॉर्म में कर देता है तो 26 से 28 नवंबर के बीच में ठीक करवाने का समय दिया जाएगा.

बोर्ड के चेयरमैन ने यह भी स्पष्ट किया कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. किसी और तरीके से भेजे गए आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे. आवेदन करता को आधार नंबर, पासपोर्ट नंबर  या पैन नंबर आवेदन के साथ ही जमा करना आवश्यक है. बोल्ड हर साल प्राइमरी टीचर टीजीटी और पीजीटी लेवल के लिए पात्रता परीक्षा लेता है. किस लेवल की परीक्षा के लिए कितनी फीस होगी इस के संदर्भ में अभी बोर्ड ने कोई जानकारी नहीं दी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!