1 अप्रैल से दिल्ली-रोहतक रूट पर चलेंगी 4 पैसेंजर ट्रेन, ऐप से बुक होंगी टिकटे

नई दिल्ली । एक साल के लंबे इंतजार के बाद दिल्ली रोहतक रूट पर चार पैसेंजर ट्रेन चलेंगी. लेकिन इन ट्रेनों का सफर अभी सामान्य दिनों जैसा नहीं होगा. इन ट्रेनों के लिए आपको मैन्युअल टिकट नहीं मिलेगी, बल्कि ऐप से मोबाइल में ही आपको टिकट लेनी होगी. वह एक प्रकार से ई टिकट होगी. वही रेलवे का न्यूनतम किराया ₹10 के स्थान पर आपको ₹30 देने होंगे. अभी मासिक पास भी नहीं बनाया जाएगा.

RAIL TRAIN

1 साल के लंबे इंतजार के बाद पटरी पर दौड़ेगी ये ट्रेने 

बता दें कि 1 अप्रैल से 74011 दिल्ली-  रोहतक पैसेंजर दिल्ली से रात को 8:20 पर रवाना होगी. यह ट्रेन रात के 10:11 पर रोहतक पहुंचेगी. वही अगली सुबह यह ट्रेन रोहतक से 4:15 बजे रवाना होगी. इसी तरह ही जाखल से जींद रोहतक होते हुए दिल्ली के बीच चलने वाली54036 ट्रेन 1 अप्रैल कि सुबह 4:30 बजे जाखल से चलेगी. वापसी में यह करीब 3:45 बजे दिल्ली से रवाना होगी. रोहतक से नई दिल्ली के बीच 64912 ट्रेन सुबह 7:05 पर रोहतक से रवाना होगी. वही 64915 नई दिल्ली से सुबह 9:45 बजे चलेगी.

64932 रोहतक से शाम को 4:00 बजे रवाना होगी. 64931 दिल्ली से शाम को 6:45 बजे चलेगी. अभी मासिक पास नहीं बनाया जाएगा. इन ट्रेनों को एक तरह से स्पेशल ट्रेन की तरह चलाया जाएगा. इसी वजह से न्यूनतम किराया भी सामान्य दिनों की अपेक्षा में 3 गुना रहेगा. बता दें कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू की वजह से ट्रेनों को बंद किया गया था. इसके बाद रोहतक दिल्ली ट्रेन कों 2 जून को गोरखपुर धाम एक्सप्रेस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया गया था. फिलहाल दिल्ली रोहतक रोड पर 4 से ज्यादा ट्रेनें चल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!