खुशखबरी: इन ट्रेनों से हटा स्पेशल टैग का दर्जा, घटेगा किराया

नई दिल्ली । रेल में सफर करने वालों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. रेलवे ने घोषणा करते हुए कहा है कि अब ट्रेनों से स्पेशल टैग हटाएं जाएंगे. केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस आदेश के बाद रेलवे अधिकारियों ने कार्यवाही अमल में लाते हुए 50 ट्रेनों से स्पेशल टैग का दर्जा हटाते हुए लाखों रेलवे यात्रियों को राहत प्रदान की है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि योजना 432 ट्रेनों से स्पेशल टैग का दर्जा हटाया जाएगा और इसका ब्यौरा यात्रियों को एसएमएस के जरिए दिया जाएगा ताकि उनको सही ट्रेन की जानकारी दी जा सकें. उन्होंने बताया कि स्पेशल टैग हटाएं जानें से किराए में भी कमी आएगी.

RAIL TRAIN

सॉफ्टवेयर अपडेशन का काम शुरू

सेंटर फॉर रेलवे इनफार्मेशन सिस्टम (क्रिस) ने सॉफ्टवेयर को अपडेट करने का काम शुरू कर दिया है और इसके लिए हर रोज 6 घंटे कर्मचारी काम करेंगे. अधिकतम 6 ट्रेनों के नंबर बदलने पर पांच मिनट का समय लगता है . इसके अलावा यात्रियों ने टिकटें भी बुक की हुई है , इसलिए जारी किए गए पीएनआर नंबर पर भी काम किया जा रहा है.

बता दें कि कोविड-19 काल के दौरान सभी ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया गया था लेकिन बाद में कुछ ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन का टैग लगाकर पटरी पर उतारा गया था. इस दौरान करीब 30% ट्रेनों के किराया भी बढ़ाया गया था. लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में भी रोजाना सफ़र करने वाले लोगों को पास की जगह टिकट लेकर यात्रा करनी पड़ रही थी. कुल मिलाकर स्पेशल टैग वाली ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को जेबें ढीली करनी पड़ रही थी लेकिन अब करीब पौने दो साल ट्रेनों से स्पेशल टैग हटाएं जाएंगे और किराया पहले की तरह सामान्य हों जाएं जिससे यात्रियों को राहत पहुंचेगी. इसके अलावा टिकटों पर मिलने वाली रियायतें भी दोबारा शुरू हो रही है.

छह घंटे तक नहीं मिलेंगे टिकट

रेल मंत्रालय ने सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए सात दिनों का लक्ष्य निर्धारित किया है. इस दौरान रात्रि साढ़े ग्यारह बजे से लेकर सुबह साढ़े 5 बजे तक ट्रेनों के नंबर बदलने का काम होगा और इस छह घंटे की अवधि के दौरान यात्रियों को टिकट जारी नहीं किए जाएंगे.

इनसे हटा स्पेशल ट्रेन का दर्जा

  • 12968-जयपुर से एमजीआर चेन्नई सीटीएल,
  • 12970-जयपुर से कोयंबटूर,
  • 12976-जयपुर से मैसुर,
  • 19713-जयपुर से सिकंदराबाद,
  • 12424-न्यू दिल्ली से डिब्रूगढ़,
  • 12425-न्यू दिल्ली से जम्मूतवी,
  • 12426-जम्मूतवी से न्यू दिल्ली,
  • 12454-न्यू दिल्ली से रांची,
  • 12432-हजरत निजामुदीन से त्रिवेंद्रम,
  • 12419-लखनऊ से न्यू दिल्ली,
  • 12420-न्यू दिल्ली से लखनऊ,
  • 12230-न्यू दिल्ली से लखनऊ,
  • 12053-हरिद्वार से अमृतसर,
  • 12054-अमृतसर से हरिद्वार,
  • 12408-अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी,
  • 14010-आनंद विहार से मोतिहारी,
  • 22418-न्यू दिल्ली से वाराणसी,
  • 22420-आनंद विहार से गाजीपुर सिटी,
  • 22434-आनंद विहार से गाजीपुर सिटी,
  • 14674-अमृतसर से जय नगर,
  • 14650-अमृतसर से जयनगर.
  • 12284-हजरत निजामुदीन से एरनाकुलम,
  • 12438-हजरत निजामुदीन से सिकंदराबाद,
  • 12055-न्यू दिल्ली से देहरादून,
  • 12056-देहरादून से न्यू दिल्ली,
  • 12057-न्यू दिल्ली से ऊना हिमाचल,
  • 12058-ऊना हिमाचल से न्यू दिल्ली,
  • 12434-हजरत निजामुदीन से एमजीआर चेन्नई,
  • 12442-न्यू दिल्ली से बिलासपुर,
  • 12004-न्यू दिल्ली से लखनऊ,
  • 12430-न्यू दिल्ली से लखनऊ,
  • 12429- लखनऊ से न्यू दिल्ली
  • 22130-प्रयागराज से लोकमान्य तिलक,
  • 12162-आगरा कैंट से लोकमान्य तिलक,
  • 11080-गोरखपुर से लोकमान्य तिलक,
  • 11408-लखनऊ से पुणे,
  • 12533-लखनऊ से सी शिवाजी महत,
  • 22537-गोरखपुर से लोकमान्य तिलक,
  • 15029-गोरखपुर से पुणे,
  • 15065-गोरखपुर से पनवेल,
  • 15067-गोरखपुर से बांद्रा टर्मिनल्स,
  • 11058-अमृतसर से सी शिवाजी महत,
  • 11072-वाराणसी से लोकमान्य तिलक,
  • 11078-जम्मूतवी से पुणे,
  • 12286-हजरत निजामुद्दीन से सिकंदराबाद,
  • 12722-हजरत निजामुदीन से हैदराबाद डेकन,
  • 12752-जम्मूतवी से हजूर साहिब नांदेड़,
  • 14314-बरेली से लोकमान्य तिलक,
  • 14624-फिरोजपुर कैंट से छिंदवाड़ा,
  • 18238-अमृतसर से बिलासपुर शामिल हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!