सीबीडीटी द्वारा हरियाणा में इन दो समूहों पर छापेमारी, 600 करोड़ की बेनामी संपत्ति बरामद

गुरुग्राम । हरियाणा के गुरुग्राम जिलें में सीबीडीटी ने दो समूहों पर छापेमारी करते हुए 600 करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति बरामद की है. सीबीडीटी ने जानकारी देते हुए बताया कि समूहों पर 10 नवंबर को सर्च अभियान चलाते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इनमें से एक रियल स्टेट और हॉस्पिटैलिटी कारोबार में है और दूसरा टूल्स और इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप में है. सीबीडीटी ने कहा, इन समूहों पर छापेमारी में 600 करोड़ रुपए का काला धन बरामद हुआं है.

rupay

सीबीडीटी ने जानकारी देते हुए कहा कि इन समूहों पर सर्च अभियान के दौरान 600 करोड़ रुपए की अनुमानित बेहिसाबी आय का मामला सामने आया है. टैक्स डिपार्टमेंट के लिए नीति-निर्माण ने कहा कि 3.54 करोड़ रुपए नकद और 5.15 करोड़ रुपए के आभूषण जब्त किए गए हैं, जबकि 18 बैंक लॉकरों पर रोक लगाई गई है.

सीबीडीटी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान की गई कार्रवाई में अचल संपत्ति में बेहिसाब निवेश, बेहिसाब बिक्री और खरीद, मुखौटा कंपनियों के अधिग्रहण, बेनामी संपत्तियों और लेनदेन, फर्जी असुरक्षित ऋण और शेयर आवेदन राशि, पूंजीगत लाभ की चोरी, आदि से संबंधित विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डेटा जब्त किए गए. सीबीडीटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तलाशी अभियान के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!