गोल्ड की कीमतों में आई हल्की कमी, चांदी ने दिया निवेशको को बड़ा झटका

नई दिल्ली | अगर आप भी इन दिनों गोल्ड और सिल्वर में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. घरेलू बाजारों में आज सोने की कीमतों में हल्की सी गिरावट दर्ज की गई है. इसके विपरीत, चांदी की कीमतों में 700 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा देखने को मिला है. वहीं, ग्लोबल मार्केट में सोना और चांदी दोनों के ही भाव मजबूत हुए हैं.

GOLD SONA

अगर आप भी सोना और चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको 22 कैरेट गोल्ड और 1 किग्रा चांदी की आज की क्या कीमत है, उस बारे में जानकारी देने वाले है.

सोने और चांदी की कीमतों में हुआ हल्का बदलाव

भारत में एक बार फिर से शादी विवाह के सीजन की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे में आगे आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमतें और भी मजबूत होने वाली है. पिछले बंद भाव से आज सोने की कीमतों में 50 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, ग्लोबल मार्केट में सोना 6.60 डॉलर की मजबूती के साथ 2023. 15 $ प्रति औस पर कारोबार कर रहा है. इसके विपरीत, चांदी में भी 0.24 डॉलर की मजबूती देखी गई है जिसके बाद चांदी 22.92 प्रति ओस पर है.

देखिए दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत

  • राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात की जाए, तो दिल्ली में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 57,850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. वहीं, 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 63000 रुपये से ज्यादा है. इसी प्रकार 1 किग्रा चांदी की कीमत दिल्ली में 76 हजार रुपये को पार कर गई है.
  • जयपुर में 22 कैरेट सोने की कीमत 57,850 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 63000 प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है. वहीं, चांदी की कीमतों की बात की जाए तो चांदी की कीमतें जयपुर में 76 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर है.

अगर आप भी सोना और चांदी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आने वाले दिनों में कीमतों में और भी इजाफा होने वाला है. ऐसे में मौजूदा समय निवेश के लिए अच्छा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!