नई दिल्ली- कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में होगा बदलाव, पढ़े नया टाइम टेबल कब होगा लागू

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) के शेड्यूल में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 22439/ 22440 वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारिणी में यह बदलाव 21 मार्च 2024 से किया जाएगा.

Vande Bharat Train

इस दिन होंगे बदलाव लागू

नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 22439/ 22440 की समय सारिणी में 21 मार्च 2024 से बदलाव होगा. बदलाव के तहत, यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन संचालित की जाएगी. फिलहाल, यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलती है.

इन स्टेशनों के बीच चलती है ट्रेन

नई दिल्ली और श्री माता वैष्णो देवी कटरा को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 16 डिब्बे हैं. इसमें एक्जीक्यूटिव क्लास और चेयर कार दोनों कोच शामिल हैं. ट्रेन आधुनिक सुविधाओं से लैस है. नई दिल्ली से कटरा के बीच चलने वाली यह ट्रेन 3 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर रुकती है, जिनमें अंबाला कैंट जंक्शन, लुधियाना जंक्शन और जम्मू तवी स्टेशन शामिल हैं. बड़ी संख्या में लोग इसमें सफर करते हैं.

जनसंपर्क अधिकारी ने कही ये बात

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने कहा कि आम जनता की जानकारी के लिए सूचित किया जाता है कि परिचालन कारणों से रेलवे ने ट्रेन संख्या 22439/ 22440 नई दिल्ली- कटरा को रद्द कर दिया है. नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के चलने के दिनों को बदलने का निर्णय लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!