1 जुलाई से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, जिनका होगा आपकी जेब पर सीधा असर

नई दिल्ली | जून माह समाप्त होने तथा जुलाई महीना शुरू होने में केवल मात्र आज का दिन शेष बचा है. बता दें कि एक जुलाई से कुछ ऐसे बदलाव होने जा रहे हैं जो सीधा आपकी जेब पर बोझ डालने वाले हैं. आइए विस्तार से जानते हैं उन बदलावों के बारे में जिनसे आपका बजट प्रभावित हो सकता है. दरअसल जुलाई माह से पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना, डीमैट अकाउंट की KYC और एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव देखने को मिल सकता है.

Gas Cylinder

आधार- पैन लिंक

अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नही करवाया है तो आज आपके पास अच्छा मौका है. यदि आप 30 जून तक इस काम को पूरा करते हैं तो आपको 500 रुपए फीस देनी होगी वरना एक जुलाई के बाद 1,000 रुपए देने होंगे. बता दें कि केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने 29 मार्च 2022 को एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि अब आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करवाने पर शुल्क देना होगा.

एडवांस प्रोपर्टी टैक्स जमा कर पाएं छूट

दिल्ली सरकार 30 जून तक अग्रिम संपति कर जमा कराने पर विशेष छूट प्रदान कर रही है. इसमें आनलाइन संपति कर जमा कराने पर लोगों को अतिरिक्त 2% की छूट मिलेगी. अभी प्रोपर्टी टैक्स जमा कराने पर 15% की छूट दी जा रही है.

डीमैट अकाउंट की KYC और क्रिप्टोकरेंसी

अगर आप डीमैट अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो इसकी केवाइसी 30 जून तक करा लीजिए. अगर आप इस तारीख तक इस काम को पूरा नहीं करते हैं तो 1 जुलाई से आप शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं कर सकेंगे. वहीं क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करने वालों को एक जुलाई से सभी क्रिप्टो ट्रांजेक्शन पर एक प्रतिशत टीडीएस देना पड़ेगा.

LPG सिलेंडर

बता दें कि पिछले कुछ समय से हर महीने के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए जा रहें हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि एक जुलाई से घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के दाम फिर से बढ़ाएं जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!