दिल्ली से रेवाड़ी के बीच अब तेज रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें, रेलवे इतिहास में पहली बार TRT मशीन से हुआ नवीनीकरण

नई दिल्ली | रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल के इंजीनियरिंग विभाग ने दिल्ली कैंट से रेवाड़ी के बीच रेलवे ट्रैक के नवीनीकरण का काम पूरा कर लिया है. इस कार्य के लिए ट्रैक नवीनीकरण ट्रेन (TRT) मशीन का इस्तेमाल किया गया है.

Train Railways

रेलवे इतिहास में पहली बार TRT मशीन का इस्तेमाल

एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर रेलवे के इतिहास में पहली बार TRT मशीन का इस्तेमाल कर किसी रेलवे ट्रेक का नवीनीकरण किया गया है. उन्होंने बताया कि इस कार्य के पूरा होने पर अब दिल्ली- रेवाड़ी रूट पर पहले की तुलना में और अधिक रफ्तार से ट्रेनों का संचालन हो सकेगा.

यह भी पढ़े -  CISF Jobs: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में आई फायरमैन कांस्टेबल के पदों पर भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन

उत्तर रेलवे के अधिकारी ने बताया कि साल 2021-22 के दौरान TRT मशीन से इस रेलवे ट्रैक के नवीनीकरण का काम शुरू किया गया था. अप व डाउन मिलाकर कुल 130 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रैक का नवीनीकरण किया गया है. इस दौरान ट्रेनों का संचालन प्रभावित न हो, इसको देखते हुए ज्यादातर समय कार्य रात्रि के वक्त ही किया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में लगातार बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, आज भी बारिश की संभावना; पढ़ें IMD की ताजा चेतावनी

अब 130 km प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें

उन्होंने बताया कि इस परियोजना का मकसद दिल्ली कैंट- रेवाड़ी सेक्शन पर ट्रेनों की रफ्तार 110 किलोमीटर/ घंटा से बढ़ाकर 130 किलोमीटर/ घंटा करना था. इस कार्य के दौरान अप व डाउन दोनों तरफ सभी प्लेटफार्म पर पटरियों को भी बदला गया है. इस कार्य के पूरा होने पर अब दिल्ली कैंट से रेवाड़ी के बीच अधिकतम 130 km प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें संचालित होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!