जानिये, ऐसी दुकान के बारे में जहां ना दरवाजा ना दुकानदार, ग्राहक समान लेकर खुद रख जाते है पैसे

नई दिल्ली । आज के जमाने में लोग अपनों पर भी खुलकर भरोसा नहीं कर पाते. ऐसे में क्या कोई दुकानदार अनजान ग्राहक पर विश्वास कर सकता है. आज हम आपको गुजरात की एक ऐसी दुकान की कहानी सुनाने जा रहे हैं, जो साल के 12 महीने और दिन के 24 घंटे खुली रहती है. बता दें कि इस दुकान में दरवाजा भी नहीं है. दुकान का मालिक चाहे दुकान पर हो या ना हो, दुकान ग्राहकों के लिए कभी बंद नहीं होती. इतना ही नहीं दुकान में सामान लेने आए ग्राहक से दुकानदार पैसे भी कभी नहीं मांगता.

shop

दिन के 24 घंटे खुली रहती है यह दुकान

ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार जरूरत का सामान लेकर पैसे रखकर वहां से चले जाते हैं. सुनने में यह बड़ा अजीब लगता है, लेकिन ऐसी एक दुकान गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के के केवड़ी गांव में मौजूद है. पिछले 30 सालों से चल रही यह दुकान कभी भी बंद नहीं हुई. सईदभाई ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से बताया कि जब वह 18 साल के थे, तब उन्होंने इस दुकान को शुरू किया था. साथ ही उन्होंने बताया कि शुरू में यह दुकान विश्वास के बल पर चल रही थी और आगे भी ऐसे ही चलती रहेगी. इस दुकान की खास बात है कि यह दिन रात खुली रहती है. यहां से लोग जो चाहे ले सकते हैं साथ ही पैसे भी वे अपनी इच्छा से ही देते हैं. पहले तो गांव के लोगों को यह बड़ा अजीब लगा. सभी सोच में पड़ गए कि यह किस तरह की दुकान है. वहीं कई लोगों के मन में अलग-अलग प्रकार के संदेह भी थे,  परंतु फिर सईदभाई ने घर घर जाकर लोगों को अपनी बात समझाना शुरू कर दिया. वह लोगों को कहते थे कि आपको किसी भी चीज की आवश्यकता है तो मेरी दुकान हमेशा खुली रहती है आप जो चाहे वहां से ले सकते हैं.

समय के साथ साथ लोगों का दुकान पर विश्वास बढ़ता गया. सईदभाई कहते हैं कि किसी भी बिजनेस का एक ही नियम है वह विश्वास है . जब मैंने आज तक कुछ गलत नहीं किया तो मेरे साथ गलत क्यों होगा. उनकी दुकान में दरवाजा भी नहीं है फिर भी उनकी दुकान में आज तक चोरी नहीं हुई यह बात थोड़ी अजीब लगती है. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 4 साल पहले मेरी दुकान में चोरी हुई थी, परन्तु चोर पैसे की बजाय बैटरी उठा कर ले गए. तब दुकान में पुलिस भी आई थी,  परंतु मैंने कोई भी शिकायत नहीं की. उनकी दुकान में कोल्ड ड्रिंक,  दूध से लेकर किराना का सारा सामान रहता है. इसके साथ वह पानी की टंकी, दरवाजे, टाइल, कटलरी, हार्डवेयर आदि चीजें भी रखते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!