दिल्ली के प्रगति मैदान का नाम बदला, अब मिली यह नई पहचान; पढ़े इसका पूरा इतिहास

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली की पहचान “प्रगति मैदान” का नाम बदल दिया गया है. अब “भारत मंडपम” से इसकी नई पहचान होगी. भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन (ITPO) ने समूचे परिसर का ही नाम भारत मंडपम कर दिया है.

Bharat Mandapam

वहीं, अब तक जिसे भारत मंडपम (Bharat Mandapam) कहा जा रहा था और जहां G20 शिखर सम्मेलन का आयोजन हुआ था, उसका नाम बदलकर अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी व सम्मेलन केंद्र रखा गया है. इस बदलाव के तहत ITPO की आधिकारिक वेबसाइट पर ही नहीं, बल्कि प्रवेशद्वारों पर भी भारत मंडपम लिखा जाना शुरू हो गया है.

इंदिरा गांधी ने दिया था नाम

एग्जीबिशन ग्राउंड से पहचाने जाने वाले इस स्थान को प्रगति मैदान का नाम आजादी के रजत जयंती वर्ष 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने दिया था. उस साल यहां एशिया के 72 देशों ने प्रदर्शनी लगाई थी, जिसका उद्घाटन इंदिरा गांधी ने ही किया था. तब से राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मेला स्थल के रूप में प्रगति मैदान देश-विदेश में लोकप्रियता के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुका था.

ITPO के कार्यकारी निदेशक रजत अग्रवाल ने बताया कि प्रगति मैदान के पूरे कैंपस को भारत मंडपम नाम दिया गया है. इसके 2 हिस्से हैं, एक इंटरनेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर एवं दूसरा विभिन्न प्रदर्शनी हाल. समग्र रूप से अब इसकी पहचान भारत मंडपम के नाम से होगी.

मेले से औपचारिक शुरुआत

बता दें कि प्रगति मैदान का नाम बदलने की औपचारिक शुरुआत 7 मार्च से आयोजित हो रहे पांच दिवसीय 38वें अंतरराष्ट्रीय खाद्य एवं आतिथ्य मेला आहार-2024 से हुई है. मेले से जुड़े विज्ञापनों, निमंत्रण पत्रों, टिकटों एवं पास वगैरह में सभी जगह प्रगति मैदान का नहीं, बल्कि भारत मंडपम का नाम दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!