SBI रुपये क्रेडिट कार्ड से भी अब कर सकेंगे UPI पेमेंट, एप्प से लिंक होगा क्रेडिट कार्ड; जानिए प्रोसेस

नई दिल्ली | अब आप भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI के क्रेडिट कार्ड को यूपीआई (UPI) से लिंक करके लेनदेन कर सकते हैं. इस सुविधा का लाभ एसबीआई रुपये क्रेडिट कार्ड को यूपीआई एप्स के साथ पंजीकृत या लिंक करके उठाया जा सकता है. यहां हम आपको एसबीआई के रुपए क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने की प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं. आप कुछ पॉइंट के माध्यम से इन्हें समझ सकते हैं.

UPI

ऐसे करें लिंक

अगर आपके फोन में यूपीआई ऐप नहीं है तो इसे प्ले स्टोर से सबसे पहले डाउनलोड करें. उसके बाद, अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करके यूपीआई एप पर रजिस्टर कर ले. पंजीकरण के बाद क्रेडिट कार्ड जोड़ें या क्रेडिट कार्ड लिंक करने का विकल्प चुने. क्रेडिट कार्ड चयनकर्ताओं की सूची में एसबीआई क्रेडिट कार्ड से लिंक करने के लिए अपना एसबीआई रुपये क्रेडिट कार्ड चुने. इसके बाद, अपने क्रेडिट कार्ड के आखिरी 6 अंक और कार्ड की समाप्ति की तिथि दर्ज करें. अपना 6 अंकों का यूपीआई पिन सेट करें. अब आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड को से भुगतान कर सकेंगे.

ऐप इनस्टॉल है तो इस ऑप्शन पर करें क्लिक

इसके लिए सबसे पहले आपको यूपीआई एंड पेमेंट सेटिंग पर जाना होगा. यहां आपको लिए एडिट क्रेडिट कार्ड से लिंक क्रेडिट कार्ड का ऑप्शन चुनना होगा. क्रेडिट कार्ड जारीकर्ताओं की लिस्ट में एसबीआई क्रेडिट कार्ड चुने लिंक करने के लिए अपना एसबीआई रुपये क्रेडिट कार्ड चुनें. इसके बाद, अपने क्रेडिट कार्ड के आखिरी 6 अंक और पासवर्ड एक्सपायरी डेट डालें. इसके बाद, आप यूपीआई के जरिए रुपये क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे.

1236 बैंक जारी कर चुके हैं Rupay

RuPay भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा लांच किया गया घरेलू प्लास्टिक कार्ड है. इस कार्ड का उद्देश्य में भुगतान प्रणाली को एकीकृत करना है. भारत देश के सभी प्रमुख बैंक रुपये डेबिट कार्ड जारी करते हैं. यह अन्य कार्डों (यूरोपे, मास्टर कार्ड, वीजा) की तरह ही है और सभी भारतीय बैंकों के एटीएमकार्ड, POS टर्मिनलों या इ- कॉमर्स वेबसाइट पर आसानी से काम करता है. RuPay कार्ड से लेनदेन लागत कम होती है और प्रसंस्करण तेज होता है क्योंकि प्रसंस्करण देश में ही किया जाता है. वर्तमान में भारत में 1,236 बैंक RuPay कार्ड जारी कर चुके हैं.

इन बैंकों में दी हुई है सुविधा

पिछले साल 21 सितंबर 2022 को ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने यूपीआई नेटवर्क पर रुपये क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया था. इससे पहले, केवल डेबिट कार्ड और खातों को ही UPI नेटवर्क से जोड़ा जा सकता था. फिलहाल, 3 बैंकों पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक ने यह सुविधा दी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!