हरियाणा में मानसून सत्र से पहले कांग्रेस ने बुलाई बैठक, इन मुद्दों पर होगी सरकार को घेरने की तैयारी

चंडीगढ़ | हरियाणा में मानसून सत्र की शुरुआत कुछ दिनों में हो जाएगी. मौजूदा समय में हरियाणा के जो हालात बने हैं उससे विपक्ष को पूरा मौका मिल चुका है कि वह सरकार को जाकर विधानसभा में घेरे. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. कांग्रेस ने भी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाने आरंभ कर दी है. इसके लिए चर्चा भी तेज हो चुकी है

Indian National Congress INC

यह रहेंगे मुद्दे

कांग्रेस ने चंडीगढ़ में 16 अगस्त को विधायक दल की एक मीटिंग बुलाई है और यह मीटिंग पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में होगी. जिसमें मुख्य मकसद सरकार को घेरना रहेगा. इसके लिए विशेष रणनीति बनाई जाएगी ताकि विधानसभा में सरकार को पूर्ण रूप से घेरा जा सके. मुख्य मुद्दा हिंसा, बाढ़ और सीइटी की परीक्षा को लेकर जिस तरह से विद्यार्थी परेशान हुए हैं उसे उठाया जाएगा.

बता दें कि बाढ़ की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. लोगों का कहना है कि सरकार ने उस हिसाब से मदद नहीं की जो होनी चाहिए थी. ऐसे में लोगों की सरकार के प्रति नाराजगी भी है जिसका कांग्रेस पूरा फायदा उठाएगी. दूसरी तरफ, जो हिंसा के बाद प्रदेश के हालात बने हैं उसे लेकर भी कांग्रेस पूरी तरह से सरकार को घेरेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!