दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद में ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा, यहां कचरे से नया रोड बनाएगी मोदी सरकार

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद में रहने वाले लोगों के लिए एकदम राहतभरी खबर आई है. इन तीनों शहरों में रहने वाले लोगों की अब सारी की सारी मुसीबतें ही खत्म हो जाएंगी. दरअसल, जल्द डीएनडी पर लगने वाला जाम अब खत्म हो जाएगा. यहां के लोग घंटों तक जाम में फंसकर मुसीबतों का सामना करते थे लेकिन अब इन लोगों के अच्छे दिन आ गए हैं. जल्द इस ट्रैफिक से राहत मिलने वाली है.

express way

इसके साथ ही, नोएडा- फरीदाबाद से दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे जाने वालों को भी अब सीधी कनेक्टिविटी मिल गई है. दरअसल, दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे को डीएनडी से जोड़ने की मंजूरी मिल चुकी है और इसके लिए सरकार ने एनएचएआई को 4,509 वर्ग मीटर जमीन दी है. दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना भारत माला का हिस्सा है.

यह एक्सप्रेसवे 6 लेन का है. राजमार्ग के निर्माण से दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा करने में लगने वाला समय घटकर आधा हो जाएगा. 1,300 किमी से ज्यादा लंबे इस एक्सप्रेसवे को देश का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे माना जाता है. इसके कुछ हिस्सों पर अब तक ऑपरेशन भी शुरू कर दिया गया है.

दिल्ली के उप राज्यपाल से मिली मंजूरी

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे को DND से जोड़ने की मंजूरी दे दी है. इसके लिए उन्होंने एनएचएआई को 4509 वर्ग मीटर जमीन दी है. एक्सप्रेसवे के डीएनडी से जुड़ जाने से दिल्ली से फरीदाबाद और नोएडा के बीच जाम की स्थिति से लोगों को राहत मिलेगी.

दिल्ली के कचरे से बनेगा एक्सप्रेसवे

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एनएचएआई को एक्सप्रेसवे को डीएनडी से जोड़ने की मंजूरी इस शर्त पर दी है कि एनएचएआई दिल्ली में जमा हुए कचरे और मलबे का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके साथ ही, एनएचएआई को मिली जमीन का भुगतान भी करना होगा.

भारत माला परियोजना के तहत होगा कार्य

दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना भारत माला के तहत किया जा रहा है. इस एक्सप्रेसवे से डीएनडी को तीन हिस्सों में जोड़ा जा रहा है. पहले हिस्से में डीएनडी से महारानी बाग में जैतपुर पुश्ता रोड जंक्शन, दूसरे हिस्से में जैतपुर पुश्ता से फरीदाबाद- बल्लभगढ़ बाईपास और तीसरे हिस्से में फरीदाबाद- बल्लभगढ़ बाईपास से केएमपी एक्सप्रेसवे के जंक्शन तक सड़क को जोड़ा जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!