जनता की रसोई पर इस बार नहीं लगेगी महंगाई की नजर, गैस की कीमतों में आई गिरावट

नई दिल्ली | 1 जून 2023 को आम जनता की जेब के लिए राहत भरी खबर आई है. गैस कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 83.50 रुपए की कटौती की है. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई कमी नहीं की गई है. दरअसल, गैस कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर की कीमत तय करती हैं. इससे पहले 1 मई 2023 को व्यावसायिक गैस सिलेंडर के दाम में 172 रुपये की कटौती की गई थी.

Gas Cylinder

जानिए अपने शहर की LPG कीमत

भारत में पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों द्वारा वाणिज्यिक एलपीजी मूल्य कम करने से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई सहित देश के कई हिस्सों में सिलेंडर सस्ते हो जाएंगे. दिल्ली में अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,773 रुपये में मिलेगा. वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये है. कोलकाता में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1,875.50 रुपये, मुंबई में 1,725 रुपये और चेन्नई में अब 1,973 रुपये होगा.

चंडीगढ़ में गैस की कीमत

पटना में घरेलू गैस का भाव 1201 रुपये, कन्याकुमारी 1187 रुपये, अंडमान 1179 रुपये, रांची 1160.50 रुपये, देहरादून 1122 रुपये, चेन्नई 1118.50 रुपये, आगरा 1115.50 रुपये, चंडीगढ़ 1112.50 रुपये, अहमदाबाद 1110 रुपये, शिमला 1110 रुपये है. लखनऊ में 1147.50 और 1140.50 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रहा है.

मई महीने से पहले अप्रैल महीने में भी कमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी आई थी. 1 अप्रैल को इसकी कीमत में 92 रुपये की कटौती की गई थी. मालूम हो कि कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम हर महीने बदलते रहते हैं. वहीं, अप्रैल से पहले मार्च के महीने में कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी और एक साल पहले 1 मई 2022 को दिल्ली में एलपीजी के व्यावसायिक इस्तेमाल वाले सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये पर पहुंच गई थी.

इन जगहों पर घरेलू रसोई गैस की कीमतें

  • दिल्ली- 1773 रुपये
  • कोलकाता- 1875.50 रुपये
  • मुंबई- 1725 रुपये

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!