गूगल स्कॉलरशिप के जरिए महिलाओं को मिलेंगे 74,000 रुपए, जानिए कैसे करना होगा अप्लाई

नई दिल्ली | गूगल काफी प्रचलित और दिग्गज कंपनी है. गूगल कंपनी आपका पूरे ₹74000 जीतने का अवसर दे रही हैं. स्कॉलरशिप के जरिए आप टेक्निकल फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं आपको बता दें कि यह मौका कंपनी केवल महिलाओं को दे रही है. जिसके लिए 10 दिसंबर 2021 पहले अप्लाई करना है.

Google

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि अमेरिकी टेक कंपनी गूगल ने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने वाली महिलाओं के लिए ‘जेनरेशन गूगल स्कॉलरशिप’ की शुरुआत की है. इसके अंतर्गत वह महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. जिन्होंने कंप्यूटर साइंस में कोई डिग्री प्राप्त की हो. स्कॉलरशिप के रूप में गूगल $1000 देगा. जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा में ₹74000 हैं.

जानिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया

  • गूगल स्कॉलरशिप 2021 में अप्लाई करने के लिए आपको गूगल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन करना होगा.
  • आवेदन के लिए https://buildyourfuture.withgoogle.com/ पर जाना होगा.
  • अब आपको होमपेज पर स्कॉलरशिप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब यहां पर आपको Generation Google Scholarship (Asia Pacific) पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद Scholarship Details के नीचे Apply Now पर क्लिक करें.
  • इसे क्लिक करने के बाद आपको Application Create करना होगा.
  • Application Create करने के बाद फॉर्म ओपन हो जाएगा.
  • आपको इस फॉर्म को सही भरना है और सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड कर देने है.
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर फार्म को सब्मिट कर दें.

जानिए कितनी मिलेगी स्कॉलरशिप की राशि

गूगल इस स्कॉलरशिप के माध्यम से महिलाओं को $1000 यानी ₹74000 दे रही ही हैं. इसके अंतर्गत केवल वही महिलाएं आवेदन कर सकती है जिनके पास कंप्यूटर साइंस में डिग्री हो. इस स्कॉलरशिप के लिए आप आवेदन करना चाहते हैं. तो साल 2021-22 के तहत बैचलर डिग्री हेतु किसी कॉलेज या संस्थान में रेगुलर स्टूडेंट के लिए आपका नाम रजिस्टर होना अनिवार्य है. इसके साथ ही एशिया पेसिफिक कंट्री में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी में कैंडिडेट का सेकंड ईयर होना भी अनिवार्य है.

इस स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को अपने पुराने प्रोजेक्ट, कम्युनिटी इंगेजमेंट और एकेडमी ट्रांसलेट से संबंधित सीवी जमा करना होगा. इसके अतिरिक्त आपको 400 शब्द का एक आर्टिकल भी लिखना होगा जिसमें आपको यह बताना होगा कि यह स्कॉलरशिप आपको क्यों चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!