हिंसा के बाद नूंह के एसपी पर कार्रवाई, आज जुमे की नमाज होगी या नहीं! पढ़ें ये अपडेट

नूंह | हरियाणा सरकार ने हिंसा प्रभावित नूंह के पुलिस अधीक्षक (एसपी) वरुण सिंघला का कल देर रात ट्रान्सफर कर दिया. हिंसा वाले दिन वह छुट्टी पर थे. अब उन्हें भिवानी जिले का कार्यभार सौंपा गया है. उनकी जगह नूंह की जिम्मेदारी नरेंद्र बिजारनिया को दी गई है. भिवानी के एसपी के साथ- साथ एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ओएसडी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे.

Nuh Violence

पानीपत में मचा उपद्रव

नूंह में हिंसा के बाद गुरुवार रात 9.30 बजे कुछ शरारती तत्वों ने पानीपत में उपद्रव मचाया. घटना पानीपत के नूरवाला की धमीजा कॉलोनी की है. नूंह में जान गंवाने वाला पानीपत का युवक धमीजा कॉलोनी का रहने वाला था. गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे धमीजा कॉलोनी में अभिषेक के घर के पास एक विशेष समुदाय के व्यक्ति के चिकन कॉर्नर पर 15 युवकों के समूह ने अचानक पथराव कर दिया. इसमें उनकी दुकान के शीशे टूट गये.

युवकों ने वहां खड़ी दो गाड़ियों पर भी पथराव और लाठियां बरसाईं. इससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. हिंसा के कारण 4 जिलों नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. छह मौतों की जानकारी पहले आई थी. 7वीं मौत की जानकारी अभी सामने नहीं आई है.

नूंह में 2 धार्मिक स्थलों पर आगजनी

वहीं, नूंह में देर रात कर्फ्यू के दौरान तावडू इलाके में कुछ लोगों ने दो धार्मिक स्थलों में आग लगा दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला. इसके साथ ही, बुधवार रात पलवल में 3 दुकानें, 2 धार्मिक स्थल और एक टेंपो में आग लगा दी गई. जिसके बाद, पुलिस ने अलग- अलग थानों में 265 लोगों के खिलाफ 5 एफआईआर दर्ज की हैं.

जुमे की नमाज घर पर ही होगी अदा

नूंह में आज जुमे की नमाज घर पर होगी. नूंह के डीसी प्रशांत पंवार और एसपी वरुण सिंगला ने इस संबंध में उलेमाओं से अपील की है. एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने खुले में नमाज न पढ़ने की अपील की है. मस्जिदों पर पुलिस का पहरा रहेगा. नूंह, पलवल, फरीदाबाद और गुरुग्राम के सोहना, मानेसर और पटोदी में 5 अगस्त तक इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं.

रिजर्व बटालियन का मुख्यालय नूंह में स्थानांतरित

हालात को संभालने के लिए हरियाणा सरकार ने सेकेंड इंडिया रिजर्व बटालियन (आईआरबी) का मुख्यालय नूंह जिले में स्थानांतरित कर दिया है. इस बटालियन में एक हजार सैनिक हैं. नूंह हिंसा की जांच के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की 8 और 3 स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीमें बनाई गई हैं.हरियाणा हिंसा पर अमेरिका ने भी बयान दिया है. विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा- हम सभी पक्षों से हिंसा से दूर रहने और शांति स्थापित करने की अपील करते हैं.

मोनू मानेसर का आया ये बयान

मोनू मानेसर ने एक निजी चैनल से कहा- अगर मैंने हिंसा से एक दिन पहले वीडियो में कुछ गलत कहा है तो मुझे बताएं, मैं हिंसा की जिम्मेदारी लूंगा. मैं पिछले 4 साल से लोगों से यात्रा में शामिल होने की अपील कर रहा हूं. हिंसा के लिए यूट्यूबर्स ज़िम्मेदार हैं. एएसपी ने कहा था कि मोनू मानेसर हीं आया था. इसके बाद भी, लोगों ने वीडियो बनाया कि उन्होंने सिलेंडर रखा है और उसे उड़ा देंगे. इससे पूरा माहौल खराब हो गया.

गृह मंत्री अनिल विज ने दिया ये बयान

इससे पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने भी कहा था कि मोनू मानेसर के वीडियो में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. राज्य के 9 जिलों में धारा 144 लागू है. राज्य में पुलिस ने कुल 83 मामले दर्ज किये हैं. 165 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 78 को हिरासत में लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!