सीएम मनोहर लाल खट्टर ने प्रदेश को दी 2741 करोड़ की सौगात, झज्जर को मिले सबसे अधिक 495 करोड़

नूंह | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नूंह में प्रदेश को करोडों की सौगात दी है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को फिरोजपुर झिरका से प्रदेश को 2,741 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की सौगात दी है. विभिन्न जिलों में 347 से अधिक परियोजनाएं जनता को समर्पित की गई हैं. मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 1279 करोड़ की 157 परियोजनाओं का उद्घाटन और 1462 करोड़ की 190 परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

Manohar Lal Khattar CM

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंगलवार को नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में जिले को करीब 305 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी. इन परियोजनाओं में मुख्य रूप से रेनी वेल परियोजना के तहत 80 गांवों में पेयजल आपूर्ति शामिल है. अपने संबोधन में सीएम ने कहा कि 2014 के बाद से राज्य में विकास की कोई कमी नहीं है. आप सब देख रहे हैं कि विकास कार्यों की पूरी गाड़ी यहां लाई गई है. आज यहां से ये परियोजनाएं राज्य के अन्य क्षेत्रों में जाएंगी. यहां रैली पंडाल पूरी तरह से लोगों से भर गया है.

सीएम ने कहा कि पूरे राज्य में विकास के तार जुड़ गये हैं. नूंह को रेनीवेल का बड़ा प्रोजेक्ट दिया गया है. सीएम ने कहा कि जहां पानी नहीं था, बिजली नहीं थी, अब उस क्षेत्र का पूर्ण विकास होने जा रहा है. क्षेत्र के लोगों को अब व्रत के बाद पानी खरीदकर नहीं पीना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमारी दोहरी सरकार ने विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है. पीएम नरेंद्र मोदी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दे रहे हैं. नूंह को देश के 110 पिछड़े जिलों में शामिल किया गया है. यहां इतने विकास कार्य हुए हैं कि अब इस जिले को किसी भी तरह से पिछड़ा जिला नहीं कहा जा सकता.

उधर, कांग्रेस ने सीएम के नूंह कार्यक्रम पर निशाना साधा है. कांग्रेस विधायक दल के उपनेता चौधरी आफताब अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री को 9 साल बाद नूंह की याद आई है. मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि उन्होंने 9 साल में मेवात की जनता के लिए क्या काम किए हैं.

कांग्रेस विधायक ने मुख्यमंत्री की रैली पर उठाए सवाल

कांग्रेस विधायक ने कई कामों की फेहरिस्त गिनाई और कहा कि इन पर बीजेपी सरकार का रवैया निराशाजनक रहा है. विधायक आफताब अहमद ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि आखिर सरकार शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ को बर्बाद करने पर क्यों आमादा है. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही मेडिकल कॉलेज में स्टाफ भेजा जाएगा लेकिन मांग आज तक पूरी नहीं हुई.

भाजपा जजपा सरकार ने आज तक डेंटल कॉलेज की एक भी ईंट नहीं रखी. विधायक आफताब अहमद ने कहा कि भाजपा सरकार ने नूंह से अलवर सीमा तक राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए को फोरलेन करने का काम नौ साल से बंद कर रखा है. सड़क हादसों में हजारों लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन भाजपा- जजपा सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता.

रेवाड़ी को भी सौगात

पूरे प्रदेश के साथ- साथ मंगलवार को रेवाडी जिले को भी 167.23 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं मिली हैं. इसमें से सबसे ज्यादा पैसा नहर परियोजना पर खर्च किया जाएगा. फिरोजपुर झिरका शहर के बाल भवन में आयोजित शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े. इसके साथ ही, कार्यक्रम में कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव और अन्य नेता मौजूद रहे.

कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने की. कार्यक्रम में पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ. अरविंद यादव, परिवार पहचान पत्र के समन्वयक डॉ. सतीश खोला, जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान और वंदना पोपली भी मौजूद रहे. विधायक लक्ष्मण यादव ने उद्घाटन व शिलान्यास से पर्दा उठाया. इस दौरान विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि राज्य सरकार समान रूप से प्रदेश के विकास में लगी हुई है. प्रदेश में विकास का पहिया एक छोर से दूसरे छोर तक घूम रहा है.

इन परियोजनाओं पर होगा पैसा खर्च

सिंचाई विभाग जेएलएन फीडर, दीवाना डिस्ट्रीब्यूटरी और रेवाडी नहर की जल उठाने की क्षमता बढ़ाने का काम करेगा. इस योजना के तहत, जेएलएन फीडर, रेवाड़ी नहर, दीवाना डिस्ट्रीब्यूटरी के पुराने इलेक्ट्रोमैकेनिकल उपकरणों को बदलकर जल क्षमता 500 क्यूसेक तक बढ़ाई जाएगी, जिससे पूरे दक्षिण हरियाणा को फायदा होगा.

उठान क्षमता 500 क्यूसेक बढ़ेगी

इस योजना के तहत, 36 पंपों को बदलकर उठान क्षमता 500 क्यूसेक तक बढ़ाना प्रस्तावित है, जिससे रेवाडी सहित महेंद्रगढ़ जिले को भी लाभ होगा. योजना के तहत, 100 पुरानी मोटरें बदली जाएंगी, जिससे बिजली की बचत होगी. इसके अलावा, 36 पुराने पैनल भी बदले जाएंगे, जिससे सुरक्षा बढ़ेगी. प्रोजेक्ट के तहत, पुरानी क्रेनें और ट्रांसफार्मर भी बदले जाने हैं.

नहरी पानी की क्षमता बढ़ाने के लिए 27 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है. जिले की 9 नहरों के सुधार पर करीब 50 करोड़ खर्च होंगे. इन नहरों में बावल वितरिका की करीब 10 किलोमीटर लंबी नहर का 5.5 करोड़ रुपए में सुधार किया जाएगा. कमालपुर वितरिका की करीब 10 किलोमीटर लंबी नहर का काम साढ़े पांच करोड़ रुपये में पूरा होगा.

झाबुआ डिस्ट्रीब्यूटर की मरम्मत करीब 2 करोड़ रुपए में होगी. तीन करोड़ में होगा किशनपुर माइनर का सुधारीकरण 1.25 करोड़. माल ढुलाई मद में करीब 2 करोड़ रुपये खर्च होंगे. निखरी डिस्ट्रीब्यूटर के सुधार पर करीब 7 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसके साथ ही, कोसली क्षेत्र की दीवाना माइनर पर 1.5 करोड़ रुपये, सुम्माखेड़ा डिस्ट्रीब्यूटरी पर 4 करोड़ रुपये, जाखला डिस्ट्रीब्यूटरी पर 3.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.

झज्जर को मिली सबसे अधिक 495 करोड की सौगात

आदमपुर में आदमपुर और गांव सीसवाल में सीवरेज और पानी की व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए 116 करोड़ के कार्यों का उद्घाटन शामिल है. झज्जर को 495 करोड़ की योजनाओं में परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है. गौरतलब है कि जिला झज्जर को सबसे अधिक रुपयों की सौगात मिली है. जिससे लोग भी काफी खुश हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!