15 फ़रवरी से पहली से पांचवी कक्षा तक स्कूल खोलने का निर्णय वापिस, जाने पूरा मामला

नूँह ।  कुछ ही समय पहले नूँह के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह के द्वारा एक पत्र लिखकर कर पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक फरवरी तक स्कूल खोलने को लेकर एक पत्र जारी किया गया था. इस पत्र में नूँह में फरवरी से पहली कक्षा से पांचवी कक्षा तक स्कूल खोलने को लेकर दिशानिर्देश दिए गए थे. हालांकि शिक्षा विभाग द्वारा अभी कोई भी तिथि को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. इस पत्र के जारी होने के बाद यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

SCHOOL

स्कूल संचालक व बच्चे इस पत्र के जारी होने के बाद दुविधा में है क्योकि हरियाणा शिक्षा विभाग के द्वारा कक्षा पहली से पांचवी तक स्कूल खोलने को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. फ़िलहाल नूँह के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी अनूप सिंह ने जारी किया गया पत्र को तुरंत प्रभाव से निरस्त कर दिया है. उन्होंने यह भी साफ किया है है कि अभी उन्हें विभाग की तरफ से कोई सुचना प्राप्त नहीं हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!