हरियाणा की इनेलो पार्टी का बड़ा ऐलान, सरकार बनी तो बुजुर्गों को 7500 रुपए देंगे पेंशन

नूंह | हरियाणा के ऐलनाबाद हल्के से इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला बुधवार को नूंह के दौरे पर रहे. जहां उन्होंने IMT रोजका मेव में हाजी सोहराब खेड़ी कंकर द्वारा आयोजित इनेलो सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. अपने संबोधन के दौरान चौटाला ने कहा कि इनेलो हरियाणा में परिवर्तन यात्रा निकालेगी, जिसकी शुरुआत 20 फरवरी से होगी. इस परिवर्तन यात्रा की शुरुआत नूंह जिले के गांव सिगांर से होगी. 7 महीने तक चलने वाली यह पदयात्रा 90 विधानसभा क्षेत्रों में 4,200 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

ABHAY

7500 रुपए देंगे पेंशन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि INLD की सरकार बनने पर बुजुर्गों को 7500 रुपए पेंशन दी जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिलहाल बुजुर्गों को 2,500 रुपए प्रति महीना पेंशन मिलती है लेकिन हम इसे तीन गुना बढ़ाकर 7,500 रुपए देंगे. मौजूदा गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि फैमिली आईडी के नाम पर बुजुर्गों को परेशान कर उनकी पेंशन काटी जा रही है लेकिन हमारी सरकार बनने पर हम इसमें सुधार करेंगे.

गठबंधन सरकार से आमजन दुःखी

अभय चौटाला ने कहा कि प्रदेश की मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार से आज हर वर्ग दुखी है. महंगाई की चौतरफा मार आज आमजन को झेलनी पड़ रही है. महंगाई के इस दौर में गरीब आदमी को दो वक्त की रोटी जुटाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. बेरोजगारी में प्रदेश पहले स्थान पर पहुंच गया है. धर्म- जाति के नाम पर लोगों को लड़ाया जा रहा है.

मेवात इनेलो का गढ़

अभय चौटाला ने कहा कि IMT रोजका मेव में स्थापित कंपनियों में बाहरी लोगों को रोजगार देकर मेवात के युवाओं को नजरंदाज किया जा रहा है. मेवात क्षेत्र शुरू से ही आईएनएलडी का गढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही मेवात क्षेत्र की सभी मांगों को पूरा किया जाएगा. आने वाले विधानसभा चुनावों में हरियाणा में इनेलो की सरकार बनने जा रही है और सरकार बनते ही मेवात क्षेत्र के विकास को सर्वप्रथम प्राथमिकता दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!