दिल्ली- NCR में रहने वालों के लिए खुशखबरी, इन तीन शहरों में शुरू हुआ Airtel 5G

दिल्ली | राजधानी दिल्ली- NCR में रहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी Airtel के ग्राहक हैं तो अब से आप भी अपने शहर में Airtel 5G सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. जी हां, एयरटेल ने अब अपनी सबसे तेज इंटरनेट सेवा दिल्ली- एनसीआर के तीन शहरों में भी शुरू कर दी है. अभी सिर्फ नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में रहने वाले एयरटेल ग्राहकों को ही 5जी सेवाओं का लाभ मिल सकेगा. मालूम हो कि Airtel पिछले साल नवंबर में दिल्ली और गुरुग्राम में अपनी 5G सर्विस पहले ही लॉन्च कर चुका है.

AIRTEL

नोएडा में तेज इंटरनेट सेवा का विस्तार

Airtel ने अपनी 5G सेवा का विस्तार ग्रेटर नोएडा सेक्टर्स Zeta, Delta, Omicron, नोएडा सेक्टर्स- 2, 4, 10, 11, 14, 19, 16, 17, 18, 22, 30, 34, 40, 44, 45, 47, 49 , 57, 62, 82, 83, 93, 99, 102, 135, 145 में किया है. इसके अलावा, उद्योग विहार, रिपब्लिक क्रॉसिंग, परी चौक और नालंदा चौक में रहने वाले एयरटेल यूजर्स भी 5जी सेवा का लाभ उठा सकेंगे.

गाजियाबाद में यहं मिलेगा 5G का फायदा

गाजियाबाद के इंद्रपुरम, विजय नगर, गौर सिटी, लोनी, शास्त्री नगर, विजय नगर, डासना, गौतम नगर, सुभाष नगर, नेहरू नगर, अमृत नगर, गोकुलपुर पूर्व और कौशांबी में रहने वाले एयरटेल ग्राहकों को 5जी सेवा मिलेगी.

फरीदाबाद में इन जगहों पर मिलेगा 5जी सेवाओं का लाभ

फरीदाबाद की बात करें तो जवाहर कॉलोनी, सैनिक कॉलोनी, राजीव कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी, शिव कॉलोनी, ग्रीन फील्ड, आईपी कॉलोनी, अहिरवाना चौक इलाके में रहने वाले एयरटेल यूजर्स 5जी सेवा का लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा, सेक्टर 2, 14, 16,17, 21डी, 24, 41, 42, 55, 59, 62, 70, 77, 78, 80, 81, 84 में रहने वाले यूजर्स भी Airtel 5G सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!