हरियाणा में होगी 51 हजार पदों पर सरकारी भर्ती, 5 और 6 नवंबर को आयोजित होगा सीईटी

पंचकुला | हरियाणा के सरकारी विभागों, बोर्ड-निगमों और सरकारी संस्थाओं में ग्रुप सी और डी के खाली पड़े 51 हजार पदों को भरने के लिए बेहतरीन तैयारियां चल रही हैं. 5- 6 नवंबर को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) को पेपर लीक और नकल माफिया से बचाने के लिए फूलप्रूफ प्लान तैयार किये जा रहें है. नकल के लिहाज से संवेदनशील चरखी दादरी, रोहतक, नूंह, सोनीपत और झज्जर जिले में यह परीक्षाएं आयोजित नहीं होंगी.

EXAM CENTER

NTA करेगी परीक्षा का आयोजन

सरकार की तरफ से ग्रुप सी के 32 हजार और ग्रुप डी के 19 हजार पदों को भरने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) को सिफारिश भेजी गई है. हरियाणा में लगभग 11 लाख 40 हजार युवाओं ने सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. आयोग ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को परीक्षा की जिम्मेदारी दी है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में पब्लिक नोटिस जारी होगा. आपको बता दें कि पहले ग्रुप सी के लिए सीईटी होगा और उसके बाद ग्रुप डी के लिए सीईटी का विज्ञापन जारी किया जाएगा. पांच और छह नवंबर को करीब 1200 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन होगा. अगर कहीं पर किसी वजह से पेपर दोबारा लेना पड़ा तो वह सात नवंबर को लिया जाएगा.

एक शिफ्ट में 3 लाख युवा देंगे पेपर

एक शिफ्ट में लगभग तीन लाख युवाओं का पेपर होगा. इस प्रकार चार शिफ्टों में पेपर लिया जाएगा. आयोग ने NTA को ए, बी और सी श्रेणी के परीक्षा केंद्रों की सूची दी है. प्रथम श्रेणी में वे परीक्षा केंद्र हैं जिनमें आयोग परीक्षा का आयोजन करवाता है. दूसरी श्रेणी के परीक्षा केंद्रों में परीक्षा तब होती है जब उम्मीदवार अधिक हों. C कैटेगरी के परीक्षा केंद्रों में कभी परीक्षा नहीं ली गई. एनटीए का कहना है कि उनकी टीम फिजिकली परीक्षा केंद्रों को देख ले. अगर किसी केंद्र को बदलने की आवश्यकता है तो उसे बदल दिया जाएगा.

प्रश्नपत्रों के लिए तैयार किये जायेंगे तीन सेट

NTA ने ओएमआर शीट आधारित परीक्षा के लिए तीन प्रश्नपत्र तैयार करवाए है. परीक्षा के पांच मिनट पहले तीनों में से कोई भी एक सेट खोला जाएगा. यदि किसी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की गड़बड़ दिखती है तो वहां दूसरा प्रश्न पत्र खुलेगा.

बायोमीट्रिक नमूने और फेशियल डाटा का होगा मिलान

परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के बायोमीट्रिक नमूने और फेशियल डाटा का मिलान आधार कार्ड द्वारा होगा. इससे आयोग को पता चल जाएगा कि कौन व्यक्ति परीक्षा में बैठा था. यदि कोई सीटर बार-बार परीक्षा देता है तो उसका पता भी आयोग को चलेगा. इस तरह संभावना है कि कोई भी गड़बड़ नहीं होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!