MDU ने इन परीक्षाओं के रिजल्ट किए जारी, पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया में किया बदलाव

रोहतक | महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) ने कई परीक्षाओं के रिजल्ट जारी किए हैं. विवि ने गत जुलाई में आयोजित मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर के दूसरे और चौथे सेमेस्टर के लिए फुल व री अपीयर और मास्टर ऑफ प्लानिंग के दूसरे सेमेस्टर के लिए फूल और री अपीयर, एमएफए-पेंटिंग छह वर्षीय एकीकृत के दूसरे सेमेस्टर के लिए फूल और री अपीयर, बीएचएमसीटी में बैचलर ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, पीएचडी कोर्स वर्क-म्यूजिक आदि के चार वर्षीय फुल-अपीयर, सेकेंड-सेमेस्टर री-अपीयर के दूसरे, चौथे और सातवें सेमेस्टर के नतीजे जारी कर दिए हैं.

MDU

14 को फिर होगी प्रवेश परीक्षा

मदवि में राजनीति विज्ञान विभाग एवं संबद्ध महाविद्यालयों में दो वर्षीय एमए-राजनीति विज्ञान दो वर्षीय पाठ्यक्रम में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा फिर से 14 सितंबर को होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिंधु ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा दोपहर 3 बजे से 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी.

पीजी पाठ्यक्रमों की संशोधित प्रवेश प्रक्रिया

मदवि ने एमडीयू-सीपीएएस, गुरुग्राम और संबद्ध कॉलेजों के विश्वविद्यालय शिक्षण विभागों ने सत्र 2022-23 में पीजी पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया में संशोधन किया है. डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. नवरतन शर्मा ने बताया कि नए शेड्यूल के अनुसार 15 सितंबर को द्वितीय प्रवेश काउंसलिंग के लिए मेरिट लिस्ट प्रदर्शित की जाएगी और पेपर चेक कर 16-17 को फीस जमा की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!