मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, पंचकूला जिले पर सौगातों की बौछार

पंचकूला ।  हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी ने आज पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. अपने संबोधन के शुरुआत में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लाने के प्रोग्राम की सराहना की. साथ ही दीपावली तक 80 करोड़ गरीब लोगों के मुफ्त राशन की घोषणा पर भी प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद किया. आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का पूरा फोकस पंचकूला जिले पर रहा. उन्होंने कहा कि हम लगातार इसी प्रयास में है कि किस तरह पंचकूला जिले का विकास करके विश्व के मानचित्र पटल पर रखा जाएं. जानिए उन्होंने क्या घोषणा की…

haryana cm press conference

  • PMDA यानि पंचकूला मेट्रो डिवलेपमेंट अथोरिटी के तहत 2031 तक पंचकूला को भी विकास के नजरिए से गुरुग्राम जैसे बड़े शहरों के बराबर लाया जाएगा.
  • एयरपोर्ट से पंचकूला को हाईवे के जरिए सीधा जोड़ा जाएगा.
  • टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पंचकूला से मंशा देवी, मोरनी हिल्स , टिक्कर ताल से होते हुए रायपुर रानी तक फोर लेन हाइवे बनाया जाएगा.
  • एयरपोर्ट का नवीनीकरण किया जाएगा. एयरपोर्ट से शिमला,मनाली , लेह-लद्दाख के लिए एयर टैक्सी शुरू की जाएगी.
  • चंडीगढ़ के इर्द-गिर्द रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा.
  • पंचकूला के सेक्टर 32 व 5 सी में दो बड़े हस्पतालों के लिए ऑक्शन किए जाएंगे.
  • फुड एंड ड्रग टेस्टिंग लैब सेक्टर-3 में बनाई जाएगी.
  • थापली में आयुष्मान विभाग की तरफ़ से बड़ा सेंटर तैयार किया गया है जिसका 20 जून को उद्घाटन किया जाएगा.
  • पंचकूला के आईटी पार्क को सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया की मदद से विकसित किया जाएगा.
  • Nift का भवन सेक्टर-23 में तैयार होगा जहां फैशन टेक्नोलॉजी के विधार्थी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे.
  • HMT उघोग की 60 एकड़ भूमि जो सरकार के कब्जे में है, वहां पर फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा.
  • मोरनी में पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग रुट्स 20 जून से शुरू हो रहें हैं.
  • पिंजौर में सेब मंडी बनाईं जाएगी.
  • सेक्टर-23 से डंपिंग स्टेशन को हटाकर झूरी वाला में बनाया जाएगा.
  • मोरनी में वन विभाग की ओर से नेचुरल ऑयल देने वाले पौधों से मिलने वाली औषधि को वहां के स्थानीय निवासियों को प्रोत्साहित करके छोटे उधोगों में तेल निकालने, परफ्यूम बनाने आदि में इस्तेमाल किया जाएगा. मोरनी में लघु उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा.
  • टूरिज्म सर्किट एरिया को कवर करने के लिए मिनी बसें चलाई जाएगी.
  • फोरेस्ट डिपार्टमेंट की ओर से घग्गर नदी के किनारे 100 एकड़ में ऑक्सी वन की शुरुआत की जाएगी.
  • पंचकूला के सेक्टर-5 में दो एकड़ भूमि पर पुरातत्व संग्रहालय बनाया जाएगा.
  • पंचकूला में नर्सिंग कॉलेज व बरवाला में फार्मा उद्योग को बढ़ावा दिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!