आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान, हरियाणा में पार्टी सिंबल पर लड़ेगी स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज चुनाव

पानीपत ।  पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के लिए आम आदमी पार्टी हरियाणा में अपने सिंबल पर स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज के चुनाव लड़ेंगी. राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी हरियाणा के सहप्रभारी डॉ सुशील गुप्ता ने गुगल मीट पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी अपने सिंबल पर स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज के चुनाव लड़ेंगी और पूरे हरियाणा में उम्मीदवार उतारे जाएंगे.

aap

उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनावों में जहां पार्टी सरपंचों, ब्लॉक समिति और जिला परिषद के उम्मीदवार उतारेगी वहीं स्थानीय निकाय के चुनावों में प्रदेश की सभी नगरपालिकाएं एवं नगर परिषद के पार्षदों के उम्मीदवार के साथ-साथ जनता के द्वारा सीधे चुने जाने वाले चैयरमेन एवं अध्यक्षों के लिए भी अपने प्रत्याक्षी खड़े करेगी. प्रत्याक्षियों को पार्टी का चुनाव चिह्न झाड़ू अलॉट किया जाएगा.

स्वच्छ छवि एवं ईमानदार उम्मीदवारों की खोज शुरू

सांसद गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने पंचायती चुनावों के लिए विधानसभा एवं जिला स्तर पर सर्च कमेटी गठित कर साफ छवि के प्रत्याशियों की खोज शुरू कर दी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य स्तर पर एक चुनाव समिति का गठन भी किया जाएगा जिसकी घोषणा वह जल्द ही चंडीगढ़ जाकर करेंगे. आपको बता दें कि अगर कोरोना महामारी का प्रकोप कम हुआ तो अगस्त महीने में हरियाणा में पंचायत चुनाव करवाए जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!