हरियाणा सरकार की सब्जी विक्रेताओं को बड़ी सौगात, CM ने इस मांग को तुरंत प्रभाव से किया पूरा

पंचकूला | हरियाणा के सीएम मनोहर लाल अपने जनसंवाद कार्यक्रम के पड़ाव के तहत बुधवार को पंचकूला पहुंचे थे, जहां उन्होंने आमजन से रूबरू होते हुए उनकी शिकायतों को सुना और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उनके समाधान हेतु निर्देश दिए. वहीं कुछ समस्याओं का उन्होंने मौके पर ही निस्तारण किया.

Vegetable Fruit Sabji

जिन लोगों को पेंशन या अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में कहीं अड़चन आ रही थी, उसे अधिकारियों को निर्देश देकर तुरंत प्रभाव से दूर करवाया गया.

सब्जी विक्रेताओं को बड़ी सौगात

बुधवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला के बरवाला क्षेत्र में जनसंवाद कार्यक्रम कर रहे थे. इस दौरान सब्जी विक्रेताओं ने उनके समक्ष सब्जी मंडी में बूथ के लाइसेंस दिलाने की मांग रखी थी. सीएम ने उनकी इस मांग को तुरंत प्रभाव से पूरा करवाने का आश्वासन दिया.

सब्जी व्यापारियों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व्यापारियों की लाइसेंस वाली मांग को पूरा करने के लिए हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड को निर्देश दिए. सीएम के निर्देश पर राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने विक्रेताओं को लाइसेंस देने के लिए कल ही अधिसूचना जारी कर दी है.

अधिसूचना जारी होने के बाद अब सब्जी विक्रेताओं को बूथों के लिए लाइसेंस मिल सकेगा. वहीं, तुरंत प्रभाव से उनकी मांग को पूरा करने पर सब्जी विक्रेता एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया और कहा कि इससे अब सब्जी विक्रेताओं को और अधिक फायदा पहुंचेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!