हरियाणा के इस जिलें में बस 19% लोगों ने ली दूसरी डोज, जानिए अब तक के आंकड़े

पंचकूला । कोरोना महामारी ने आमजन के जनजीवन को हर प्रकार से प्रभावित किया है. भारत सरकार ने लोगों को इस महामारी से बचाने हेतु निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध कराई. लेकिन इसके बावजूद भी हरियाणा राज्य में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने में आमजन कम रुचि दिखा रहा है.

vaccination

सरकार जगह-जगह वैक्सीनेशन कैंप लगाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है. सरकार तमाम तरह की सख्ती भी बरत रही है ताकि लोग कोरोना वैक्सीन लगवाएं लेकिन सख्ती के बावजूद भी टीकाकरण का 100% लक्ष्य अभी बहुत दूर है. गुरुग्राम हरियाणा का पहला जिला बना है जिसने 100 फीसदी वैक्सीनेशन लक्ष्य को हासिल कर लिया है. वहीं नूंह जिलें में अभी तक 19% लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है.

जिला पहली डोज  दूसरी डोज
अम्बाला   106% 97%
गुड़गांव 129% 101%
चरखी 96% 83%
पंचकूला 107% 83%
फरीदाबाद 112% 75%
रेवाड़ी 98% 70%
भिवानी 92% 69%
झज्जर 98% 62%
रोहतक 92% 58%
करनाल 89% 57%
महेंद्रगढ़ 87% 57%
कैथल 84% 56%
सोनीपत 92% 54%
यमुनानगर  91% 54%
कुरुक्षेत्र 85% 53%
पानीपत 94% 52%
सिरसा 86% 48%
पलवल 80% 45%
जींद 78% 44%
हिसार 79% 42%
नूंह 64% 19%
फतेहाबाद 81% 41%

जिला पहली डोज  दूसरी डोज

बता दें कि हरियाणा सरकार ने 31 दिसंबर तक सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया था. कल ही हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने एक बड़ा फैसला लेते हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में जानकारी दी कि प्रदेश में जिसने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली होगी, उन्हें 1 जनवरी 2022 से सार्वजनिक जगहों पर प्रवेश करने की अनुमति नहीं मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!