सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ADO भर्ती रद्द होने का मैसेज, जानें क्या है सच्चाई

पंचकूला | हरियाणा सरकार ने ADO पदों के लिए हुई परीक्षा घोटाले पर लगातार हो रही चौतरफा आलोचना से बचने के लिए इन पोस्ट को वापस लेने और परीक्षार्थियों की फीस वापस करने की घोषणा का एक मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.  इस मैसेज में कहा गया है कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) ने एडीओ भर्ती परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों से फीस वापस करने के लिए बैंक डिटेल मांगी है.

Manohar Lal Khattar CM

वायरल मैसेज में ये कही गई थी बात

HPSC ने एडीओ भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से भर्ती कैंसिल होने का नोटिफिकेशन जारी करने के 15 दिनों के भीतर फीस वापस करने के लिए बैंक डिटेल मांगी है. अभ्यर्थियों को बैंक अकाउंट नंबर, IFSC Code, बैंक के नाम के साथ ओल्ड रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और Email Id विभाग द्वारा जारी लिंक hpsc.gov.in/en-us/ पर 14/02/2023 तक भेजने के निर्देश दिए हैं.

अगर किसी अभ्यर्थी को पोर्टल पर डिटेल अपलोड करने में परेशानी आ रही है तो वह हेल्पलाइन नंबर 9310611990, 8595750947, 7048936810 पर पूछताछ कर सकते हैं.

 

जानें क्या है सच्चाई

सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज में HPSC द्वारा ADO की 600 पोस्ट वापस लेने और परीक्षार्थियों को फीस वापस करने की बात कही जा रही है. HPSC ने स्पष्ट किया है कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है और जो पद वापस लिए गए हैं,वे 2021 में विज्ञापित हुए 500 पद थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!