हरियाणा CET रिजल्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट आई सामने, HSSC ने साझा की जानकारी

पंचकूला | हरियाणा में ग्रुप C पदों के लिए हुई CET परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चैयरमेन भोपाल खदरी ने इस रिजल्ट को लेकर बताया है कि सभी अभ्यर्थियों का विस्तृत रिजल्ट 15 दिन में जारी कर दिया जाएगा. साथ ही, प्रत्येक अभ्यर्थी को उसका रैंक बताया जाएगा कि वह कुल पास 3.53 लाख अभ्यर्थियों में किस स्थान पर खड़ा है. बता दें कि NTA की ओर से जारी रिजल्ट अभी तक केवल संबंधित अभ्यर्थी ही अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ के आधार पर देख पा रहे हैं.

HSSC NEW CHAIRMAN

NTA द्वारा विस्तृत परीक्षा परिणाम जैसे ही HSSC के पास भेजा जाएगा तो आयोग आर्थिक सामाजिक आधार के अंकों का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के दावे की जांच के बाद विस्तृत परिणाम जारी करेगा.

वहीं, अभ्यर्थियों की शिकायतों को देखते हुए HSSC ने दोबारा से पोर्टल खोलने का निर्णय लिया है. आयोग ने इसके साथ ही स्पष्ट किया है कि गलत दावा करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द किया जाएगा. शुक्रवार यानि आज से यह पोर्टल खुल जाएगा.

यहां पर अभ्यर्थी अपना दावा वापस ले सकेंगे, जिन्होंने गलती से या गलत तरीके से आर्थिक सामाजिक आधार पर अंक हासिल किए हैं. इसके अलावा, वे अभ्यर्थी आर्थिक सामाजिक आधार पर मिलने वाले अंकों के लिए दावा कर सकते हैं, जिन्होंने पहले दावा नहीं जताया था.

विधवा, पिता को खो चुके अभ्यर्थियों को मिलेंगे अतिरक्ति अंक

HSSC चेयरमैन भोपाल खदरी ने बताया कि जिनके घर में सरकारी नौकरी नहीं है, उनमें केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अंक मिलेंगे, जिनकी सालाना आमदनी 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है. इससे पहले जिनके घरों में सरकारी नौकरी नहीं थी उन सभी अभ्यर्थियों को अतिरिक्त अंक का लाभ दिया जाता था. इस बार CET में यह बदलाव किया गया है. इसके अलावा, विधवा और पिता की मृत्यु होने पर मिलने वाले अतिरिक्त अंक पहले की तरह ही मिलेंगे.

अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं

भोपाल खदरी ने बताया कि 65 हजार से अधिक अभ्यर्थियों का NTA ने प्रोविजनल परिणाम घोषित किया है. ऐसे में इन अभ्यर्थियों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि इनका डाटा परिवार पहचान पत्र से मिलान नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि पहले आयोग परिवार पहचान पत्र से डाटा मिलान का प्रयास करेगा. अगर यहां डाटा मिलान हो गया है तो ठीक है वरना अभ्यर्थियों को बुलाकर डॉक्यूमेंट चेक किए जाएंगे. जांच में डॉक्यूमेंट सही मिलते हैं तो प्रोविजनल शब्द हटा लिया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!