HSSC ने पीजीटी पदों के लिए शिक्षा विभाग से मांगी जानकारी, जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया

पंचकूला । हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पीजीटी पदों की भर्ती को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी है. इन पदों की भर्ती प्रक्रिया की प्रोसेस ठंडे बस्ते में पड़ी रहने की प्रमुख वजह भी यही है. करीब दो वर्ष पहले पीजीटी शिक्षकों के 3897 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. तब आयोग ने विज्ञापन में जानकारी दी थी कि इन पदों के लिए लिखित परीक्षा अक्टूबर- नवम्बर 2019 में संभावित है. मगर अक्टूबर 2019 में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने थे. उसके बाद कुछ अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गईं और बाद में कोविड-19 महामारी का कहर देखने को मिला.

HSSC 2

अब एचएसएससी चैयरमेन के रूप में भोपाल सिंह खदरी के पद संभालने के बाद इन पदों की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की कार्रवाई हो रही है. आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने एक समाचारपत्र दैनिक सवेरा द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि आयोग ने स्कूल शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी है कि जो पद आयोग के पास भेजें गए थे , क्या मौजूदा समय में भी उतने ही पद रिक्त हैं. चूंकि आयोग ने इन में से कुछ पदों के लिए वेटिंग लिस्ट जारी की है और वेटिंग लिस्ट के उम्मीदवारों को जिन रिक्त पदों पर ज्वाइन करवाया है , क्या वें पद इन विज्ञापित पदों में से लिए गए हैं.

इंतजार में है आयोग

अब आयोग स्कूल शिक्षा विभाग के जबाव के इंतजार में है. जैसे ही आयोग को कोई जवाब मिलेगा , उसके अनुसार अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. अगर पद कम या ज्यादा हुएं तो आयोग इन पदों के लिए फिर से विज्ञापन जारी करेगा. अगर स्कूल शिक्षा विभाग ने कहा कि इन पदों में कोई परिवर्तन नहीं हैं तो आयोग लिखित परीक्षा की तैयारी करेगा.

दो साल से पीजीटी टीचर्स के लिए उम्मीदवार कर रहे हैं इंतजार

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 26 अगस्त 2019 को पीजीटी शिक्षकों के 3897 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था. इनके लिए आवेदन 2 सितंबर 2019 से 18 सितंबर 2019 तक भरवाएं गए थे. इनमें बायोलॉजी के 127 , केमिस्ट्री के 131, कॉमर्स के 304 , कम्प्यूटर साइंस के 1410, इंग्लिश के 530 ,फाइन आर्ट्स के 35, हिंदी के 194 , इतिहास के 329 , गणित के 522 , संगीत के 35 , फिजिकल एजुकेशन के 240 और उर्दू के 6 पद शामिल हैं. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए आवेदन किया हुआ है वो दो साल से इंतजार कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!