हरियाणा: मशहूर जिला पंचकूला को मिलेगी नई पहचान, मेट्रोपोलिटन सिटी का दर्जा मिलेगा; फिर बनेगा बड़ा शहर

पंचकूला | हरियाणा के मशहूर जिला पंचकूला को अब प्रदेश सरकार की ओर से नई पहचान मिलने वाली है. बताया जा रहा है कि अब पंचकूला को मेट्रोपोलिटन सिटी का दर्जा मिलेगा. जिसके बाद, यह शहर चंडीगढ़ की तर्ज पर तैयार किया जाएगा. इस शहर का लोगो हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता के संरक्षण में पंचकुला विजन सोसायटी द्वारा तैयार किया जा रहा है. इस सोसायटी ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा एमएलए हॉस्टल में बैठक कर अब तक तैयार किए गए लोगो का निरीक्षण किया और उन पर चर्चा भी की. पंचकुला की जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी विजन सोसायटी की पदेन अध्यक्ष हैं.

Panchkula Logo

व्यावसायिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा शहर

ये लोगो पंचकुला की 5 पहचानों युवा और बुजुर्ग हब, संगीत और सांस्कृतिक केंद्र, गार्डन टूरिज्म हब, स्पोर्ट्स और वेलनेस हब, इनोवेशन और स्टार्टअप हब पर आधारित तैयार किया जा रहा है. इसमें पंचकुला के इतिहास को दर्शाते हुए पांच प्राकृतिक जलधाराओं को भी दर्शाया जा रहा है. शहर के इतिहास और वर्तमान के साथ- साथ इसके भविष्य की अवधारणा भी लोगों में दिखाई जा रही है. भविष्य का यह दृष्टिकोण शहर के विकास के लिए व्यावसायिक गतिविधियों और स्टार्टअप को बढ़ावा देने पर आधारित है.

सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी स्टार्ट- अप जरूरीः गुप्ता

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा बताया कि स्टार्ट- अप की भूमिका केवल उत्पादन संबंधी व्यावसायिक गतिविधियों तक ही सीमित नहीं रहेगी बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए भी स्टार्ट- अप का साथ जरूरी है. इसके साथ- साथ समाज ने पंचकुला में हरियाली तीज उत्सव को बड़े स्तर पर मनाने का भी फैसला लिया है. राज्य के सांस्कृतिक विभाग की ओर से यह उत्सव वाटिका या यवनिका ओपन एयर थिएटर में मनाया जायेगा.

लोगों ने की प्रोजेक्ट की जमकर तारीफ

इस मौके पर नगर निगम मेयर कुलभूषण गोयल, नगर निगम कमिश्नर सचिन गुप्ता, पंचकुला विजन सोसायटी के संयोजक विवेक अत्रे, महासचिव डीपी सिंघल, आर्किटेक्ट रेनू खन्ना भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में मौजूद रहे लोगों ने भी सरकार के इस प्रोजेक्ट की जमकर ताऱीफ की है. लोगों का कहना है कि पंजकूला को प्रदेश की ओर से एक अलग पहचान दी जानी चाहिए ताकि शहर का विकास हो.

पंचकूला में हैं ज्यादातर सरकारी कार्यालय

गुप्ता ने बताया कि पंचकूला हरियाणा का एक प्रमुख शहर है. इसी शहर में सरकारी विभागों के ज्यादातर निदेशालय उपस्थित हैं. यह शहर अब प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान रखेगा, यहां सिर्फ हरियाणा से ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से व अन्य देशों से भी लोग बसने के लिए भी आएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!