पंचकूला में डीसी सुशील सारवान का फरमान, सरकारी कर्मचारियों को फॉर्मल कपड़े और समय पर आने के दिए निर्देश

पंचकूला | हरियाणा के पंचकूला में नवनियुक्त उपायुक्त सुशील सारवान (Susheel Sarwan) ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालय में फॉर्मल कपड़ों में और सही समय पर आने की दी हिदायत है. कहा है कि अपने कार्यालय में समय पर अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे. आमजन को समयबद्ध तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ दें.

Panchkula Dc Sushil Sarwan

उपायुक्त ने कही ये बातें

एक सवाल के जवाब में उपायुक्त ने कहा कि वे खुद भी अनुशासन प्रिय हैं और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों से भी अनुशासन में रहने की अपेक्षा करते हैं. उन्होंने कहा कि जिला में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शालीनता से कार्यालय में पब्लिक डीलिंग संबंधी कार्य करवाए और सुनिश्चित करें कि आमजन को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से मिले.

पहचान पत्र के साथ आने के निर्देश

इसके अलावा, सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पहचान पत्र के साथ कार्यालय में आने के निर्देश दिए गए हैं. जिन अधिकारियों व कर्मचारियों के पहचान पत्र अभी तक नहीं बने हैं वे जल्द- से- जल्द अपने पहचान पत्र बनवा ले. इसके साथ, कार्यालय में पहुंचे. सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यालय में ठीक 9 बजे तक पहुंचने के लिए कहा गया है.

राहगीरी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम

डीसी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि सरकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों को प्रभावी तरीके से लागू किया जाए. संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने राहगीरी के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि राहगीरी में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे जबकि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित होंगे. राहगीरी में जाने- माने कलाकार फाजिलपुरिया सहित अन्य कलाकारों द्वारा भी बढ़- चढ़कर भाग लिया जाएगा. जिला में हरियाली को बढ़ावा दिया जाएगा. विद्यार्थियों की भागीदारी की सुनिश्चित जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!