दुष्यंत चौटाला की बड़ी घोषणा, अब ग्रामीण बंद करवा सकेंगे शराब के ठेके

पंचकूला । अगर प्रदेश की ग्राम सभा अपने गांव में शराब का ठेका नहीं खुलवानाा चाहती, तो उसे एक प्रस्ताव हरियाणा सरकार को भेजना होगा. डिप्टी सीएम द्वारा इसके बारे में बताया गया.

Theka

शराब के ठेके को न खुलवाने के लिए ग्राम वासियों को करना होगा यह काम 

15 मार्च 2021 तक ग्राम सभा को अपने उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा सरकार को प्रस्ताव भेजना है. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि पिछले साल आबकारी वर्ष 1 अप्रैल की बजाय 19 मई 2020 से शुरू किया गया था. जिसकी वजह से इस बार भी वित्तीय वर्ष 20 मई 2021 से शुरू होगा. वर्तमान में प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतें भंग की हुई है. ऐसे में जिस गांव के लोग भी अपने गांव में शराब का ठेका खुला ने के पक्ष में नहीं है. इसके सभी गांव की ग्राम सभा 15 मार्च तक अपना प्रस्ताव पास करके उपायुक्त के माध्यम से सरकार के पास भेज सकती है. ऐसा करने से उनके गांव में शराब का ठेका नहीं खोला जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!