हरियाणा में फॉर्मा कंपनी के मालिक ने दिखाई दरियादिली, दिवाली पर कर्मचारियों को गिफ्ट की कार

पंचकूला | हरियाणा में एक कंपनी मालिक ने त्योहारी सीजन पर दरियादिली दिखाई हुए अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दिया है. फॉर्मा कंपनी के इस मालिक ने अपने कर्मियों को तोहफे के रूप में कोई छोटी- मोटी चीज नहीं बल्कि कार बांटी है. मालिक एमके भाटिया ने 12 कर्मियों को गिफ्ट के रूप में कार भेंट की. इस खास मौके पर उन्होंने कहा कि यह उनके कर्मचारी नहीं बल्कि स्टार और सेलिब्रिटी हैं जो शुरू से उनके साथ जुड़े हुए हैं और कंपनी की कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

Pnchkula News Car Diwali Gift

टाटा पंच गिफ्ट में दी

फॉर्मा कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने 12 कंपनी कर्मचारियों को टाटा पंच कार गिफ्ट में दी है. इनमें से कुछ कर्मचारी तो ऐसे में जिन्हें गाड़ी चलानी तक नहीं आती है लेकिन मालिक ने उनकी ईमानदारी और मेहनत से प्रभावित होकर तोहफे में कार भेंट की. उन्होंने बताया कि कंपनी के लिए अच्छी- बुरी जैसी भी परिस्थितियां रही हो, कर्मचारी कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहे हैं.

सपने में भी नहीं सोचा था: कर्मी

वहीं, गिफ्ट में कार पाने वाले कर्मियों का कहना है कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मालिक की ओर से इतना शानदार तोहफा मिलेगा. किसी को भी दिवाली पर ऐसे गिफ्ट की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने कहा कि कार खरीदने का सपना सबका होता है लेकिन प्राइवेट नौकरी में इतनी गुंजाइश नहीं थी. अब मालिक ने कार भेंट कर उनका सपना पूरा कर दिया है.

कुल 50 कारें देंगे: भाटिया

एमके भाटिया ने बताया कि 8 साल पहले छोटे से आफिस से शुरुआत की थी. कई कर्मचारी तो ऐसे हैं, जिनके सामने कंपनी के लिए शुरूआती कम्प्यूटर खरीदें गए थे. इसके बावजूद, कर्मचारियों ने कंपनी पर भरोसा बनाए रखा. अभी हमनें 12 कारें गिफ्ट में दी है. अभी 38 कारें और आएंगी. कुल 50 कारें गिफ्ट में देने का फैसला लिया गया है. यह हम पर भगवान की कृपा है कि हम कर्मचारियों को मोटीवेशन भी दे रहे हैं और खुशियां भी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!