रोहतक: PGI से घर बैठे मिलेगी ब्लड रिपोर्ट, बस करना होगा ये काम

रोहतक | हरियाणा के जिला रोहतक स्थित PGI की नई ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि अब मरीजों को उनके रक्त परीक्षण की रिपोर्ट अगले ही दिन उनके मोबाइल फोन पर मिल जाएगी. स्वास्थ्य सूचना प्रबंधन प्रणाली ने ओपीडी में आने वाले मरीजों के लिए क्यूआर कोड बनाया है.

Blood Reports Doc

मोबाइल फोन पर मिलेगी रिपोर्ट

क्यूआर कोड को स्कैन करने और मरीज के ओपीडी कार्ड का यूएचआईडी नंबर दर्ज करने के बाद मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा और ओटीपी दर्ज करते ही मरीज की रिपोर्ट उसके मोबाइल फोन पर उपलब्ध होगी. हेल्थ यूनिवर्सिटी की वीसी डॉ. अनीता सक्सेना ने कहा कि इस डिजिटल क्रांति के इस्तेमाल से न सिर्फ कागज की बचत होगी बल्कि मरीजों को रिपोर्ट लेने के लिए लंबी लाइनों में लगकर अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा.

इस स्कैन के माध्यम से मरीज घर बैठे अगले दिन मोबाइल फोन पर हीमोग्राम, यूरिन, एलएफटी, केएफटी, आरएफटी, ब्लड शुगर, थायरॉइड समेत खून की सभी जांचें करा सकता है. मरीज को रिपोर्ट पाने के लिए 3 दिन तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और मरीज का इलाज समय पर शुरू हो सकेगा. उन्होंने बताया कि इस स्कैन से वार्ड में भर्ती मरीजों को अपनी रिपोर्ट जल्दी मिल सकेगी.

मरीजों को मिलेगी अच्छी सुविधा

पीजीआईएमएस के निदेशक डॉ. शमशेर सिंह लोहचब ने बताया कि क्यूआर कोड के जरिए मरीज अपनी पिछले 6 महीने की रिपोर्ट की जानकारी ले सकता है. स्कैन को ई- उपचार वेबसाइट से जोड़ा गया है. डॉ. लोहचब ने कहा कि उनका प्रयास संस्थान में आने वाले मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!