खुशखबरी: हरियाणा के इन 5 जिलों में छात्रों को मिलेगा टैब के साथ 2 जीबी डेटा मुफ्त

पंचकूला । हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में बच्चों को टैब देने की अपनी घोषणा को अमलीजामा पहनाने की कोशिशें शुरू कर दी है. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. प्रदेश सरकार ने 560 करोड़ रुपए की लागत से 5 लाख टैबलेट खरीदने का टेंडर जारी किया है. टैबलेट के साथ दो जीबी डेटा भी सरकार की तरफ से उपलब्ध करवाया जाएगा और कंटेंट अपलोड करने की तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही ‘पहल’ सॉफ्टवेयर भी सरकार की तरफ से ही अपलोड किया जाएगा.

STUDENT WITH MOBILE

5 जिलों में शुरू हुआ पायलट प्रोजेक्ट

पायलट प्रोजेक्ट के लिए हरियाणा सरकार ने शुरुआत में 5 जिलों का चयन किया है. इनमें अंबाला, करनाल, जींद, गुरुग्राम और फरीदाबाद हैं. बता दें कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में वायु प्रदुषण के चलते स्कूल बंद हैं. इसलिए बाकी तीन जिलों में यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चल रहा हैं जिसमें छात्रों को टैबलेट देकर उसमें इस्तेमाल के दौरान आने वाली कमियों को नोट किया जाएगा. जिसे दूर करने के बाद ही छात्रों को योजना के तहत टैबलेट वितरित किए जाएंगे.

अगले सत्र से मिलेंगे टैबलेट

शिक्षा निदेशालय की ओर से कहा गया है कि अगले शैक्षणिक सत्र से छात्रों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे. शुरुआत में 11 वीं व 12 वीं कक्षा के छात्रों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे, जिसके लिए पिछले दिनों हाई पावर पर्चेज कमेटी में टैब खरीदने के एजेंडे पर मोहर लगाई गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!