पंचकूला- चंडीगढ़ बॉर्डर पर हालात तनावपूर्ण, मंत्री संदीप सिंह की गिरफ्तारी को लेकर हज़ारों लोगों की भीड़

पंचकूला | जूनियर महिला कोच द्वारा हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर लगाए गए यौन उत्पीडन के आरोपों को लेकर प्रदेश सरकार की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. महिला कोच केस मामले में मंत्री संदीप सिंह को कैबिनेट से बर्खास्त करने और गिरफ्तारी की मांग को लेकर राज्य की विभिन्न यूनियन ने आज पंचकूला में हल्ला बोल दिया है. सभी ने एक स्वर में आवाज उठाते हुए मंत्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने की मांग की है.

sandeep singh

हरियाणा भर से करीब 15 से ज्यादा यूनियन के साथ हजारों की संख्या में लोग पंचकूला पहुंचे हैं. यूनियनों ने मांग उठाई है कि मंत्री संदीप सिंह को कैबिनेट से बर्खास्त किया जाए और जूनियर महिला कोच से यौन उत्पीडन मामले में उनको जल्द-से-जल्द गिरफ्तार किया जाए. भारी संख्या में प्रदर्शनकारी पंचकूला चंडीगढ़ बार्डर पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां बार्डर पर पंचकूला पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच आगे बढ़ने को लेकर धक्का- मुक्की जारी है.

फिलहाल, प्रदर्शनकारियों को पंचकूला पुलिस ने चंडीगढ़ बार्डर पर बैरियर लगाकर रोक रखा है. स्थिति लगातार तनावपूर्ण बनी हुई है और किसी भी वक्त हालात खराब हो सकतें हैं. प्रदर्शनकारी किसी भी सूरत में चंडीगढ़ सीएम आवास पर जाना चाहते हैं. प्रदेश भर की यूनियनों के साथ पंचकूला इक्कठा हुए हजारों प्रदर्शनकारियों की एक ही मांग है कि मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाए.

यूनियन के शीर्ष नेतृत्व का कहना है कि मंत्री संदीप सिंह को खट्टर सरकार बचाने का काम कर रही है. जूनियर महिला कोच गृहमंत्री अनिल विज के जनता दरबार में भी पेश होकर इंसाफ की मांग कर चुकी हैं लेकिन इंसाफ मिलने की बजाय महिला कोच को लगातार परेशान किया जा रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!