नाबालिक प्रेमिका को प्रेमी ट्रेन में ही छोड़ भागा, परिजनों ने भी अपनाने से किया इनकार

पानीपत | मूल रूप से बिहार के जिला नालंदा के 1 गांव की निवासी 16 साल की किशोरी ने दिल्ली के एक ट्रक चालक से प्रेम करने की खता की. बहन के घर से भागी, तीन महा प्रेमी के साथ रही. प्रेमी उसे माता-पिता से मिलाने का झांसा देकर बिहार ले गया. रेलगाड़ी जब नालंदा रेलवे स्टेशन पहुंची तो वह पानी लाने के बहाने फरार हो गया. किशोरी कक्षा तीन तक पढ़ी थी. अब माता-पिता और बड़ी बहन-जीजा ने भी किशोरी को अपनाने से इंकार कर दिया है.

rape

बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) पानीपत की सदस्य मीना कुमारी, अशोक कुमार, एडवोकेट शिव सहाय ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी है. मीना कुमारी ने बताया है कि किशोरी बड़ी बहन के घर दिल्ली (कॉलोनी का नाम किशोरी को मालूम नहीं) के साथ रह रही थी. वहां पड़ोसी ट्रक चालक से उसे प्रेम हो गया. बहन के घर से भागी, तीन माह प्रेमी के साथ रही. प्रेमी उसके माता-पिता से मिलाने का झांसा देकर बिहार ले और रेलवे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया.

किशोरी जब अपने गांव पहुंची तो माता-पिता ने यह कहकर घर से निकाल दिया कि इसके साथ तीन माह रही, उसी के साथ रहे. फिर उसने दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचकर बहन से संपर्क किया तो उसने भी साथ रखने से इंकार कर दिया. भूखी प्यासी किशोरी ट्रेन में बैठकर पानीपत पहुंची. रेलवे स्टेशन से भटकती हुई वह केला थाना क्षेत्र में पहुंची. वहां महिला मजदूरों से खाना मांग कर खाया. रात्रि में घर ठहराने की गुहार लगाई तो महिलाओं ने इंकार कर दिया. उन्हीं में से किसी ने किला थाना में सूचना दी. पुलिस ने उसे सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया था. प्राथमिक जानकारी जुटाने के बाद उसे चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूशन में भेजा गया है.

माता-पिता का नंबर नहीं मिलेगा

सीडब्ल्यूसी के सदस्य अशोक कुमार ने बताया है कि किशोरी के जीजा को फोन किया. उसने लड़की को घर में रखने से मना कर दिया. लड़की के माता-पिता का फोन नंबर भी नहीं बताया. अब नालंदा जिला की सीडब्ल्यूसी मदद से किशोरी के माता-पिता से संपर्क किया जाएगा.

किशोरी चाहेगी तो होगा मुकदमा दर्ज

एडवोकेट शिव सहाय ने बताया है कि स्वजन किशोरी को लेने आते हैं, वह उनके साथ जाना चाहती है तो भेज दिया जाएगा. स्वजनों ने नहीं अपनाया तो चाइल्ड केयर इंस्टिट्यूशन में रहेगी. आरोपित प्रेमी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराना चाहे तो उसकी मदद की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!