रोजाना पानीपत में सामने आ रही है अजीबोगरीब घटनाएं, बाजार प्रधान ने क्यों अफगानिस्तान से मांगा इंजीनियर

पानीपत । हरियाणा के पानीपत में रोजाना एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब मामले सामने आ रहे हैं. बता दें कि कभी यहां भ्रष्ट व्यवस्था की पोल खुलती है, तो कभी ठेकेदारों और अफसरों की नाकामी का सामना आम जनता को करना पड़ता है. अब हालात ऐसे हो गए हैं कि बाजार के प्रधान भी खतरनाक व्यंग्य कसने लगे हैं. बता दें कि पानीपत के सनौली रोड पर नाले बनाए जा रहे हैं, इनका काम इतना धीमा है कि दुकानदारों को 2 सप्ताह तक दुकानें ही बंद करनी पड़ी.

BAJAR

पानीपत में रोजाना अजीबोगरीब घटनाएं आ रही है सामने

दुकानदारों के सामने अपने ही काम का संकट खड़ा हो गया है. सनौली रोड बाजार के प्रधान सुनील चावला है. इसी रोड पर नाले बनाए जा रहे हैं. नाले बनाए जाने के दौरान नालों में ही पानी भर गया. अब ज़ब तक पानी की निकासी नहीं होगी, तब तक निर्माण कार्य आगे नहीं बढ़ेगा. पानी की निकासी के लिए एक जेनरेटर मंगाया गया है. लाख कोशिश की गई, परंतु फिर भी काम चालू नहीं होने पर दुकानदारों ने अफगानिस्तान से इंजीनियर बुलवाने की मांग रखी. जिससे कि जलभराव को खत्म कर नाली का निर्माण जल्द से जल्द किया जा सके.

वही प्रधान ने कहा कि पानीपत के अफसर इतने नाकाम हो चुके हैं कि लगता है कि अब बदहाल अफगानिस्तान ही समस्या का समाधान कर देगा. सुनील चावला ने दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए कहा कि शिव मावा भंडार से नाला बनाया जा रहा है. इस नाले का निर्माण कार्य बहुत धीमा है. किस्तों में यह कार्य किया जा रहा है. जिस वजह से दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वह अपनी दुकान भी नहीं खोल पा रहे. ठेकेदार भी किसी की कोई बात नहीं सुनते. ठेकेदार सोनू ने बताया कि पीछे नाला ब्लॉक है इसके लिए नगर निगम से बात हुई है. जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!