पानीपत: मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर आशीष ढौंचक के परिवार को मिलेंगे 50 लाख, पत्नी को सरकारी नौकरी देने का वायदा

पानीपत | रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर आशीष ढौंचक (Ashish Dhonchak) के पानीपत स्थित टीडीआई आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने शोक व्यक्त किया और परिवार के प्रति संवेदना जताई. सीएम ने बलिदानी के पिता लालचंद के कंधे थपथपाये और कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार उनके साथ है. कहा कि ज्योति ढौंचक को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी जाएगी.

Aashish Donchak

मिलेगी 50 लाख की आर्थिक सहायता

मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार दोपहर करीब 1.45 बजे शहीद आशीष के परिवार को सांत्वना देने पलवल से अंबाला जाते समय पानीपत के टीडीआई सिटी पहुंचे थे. शहीद आशीष के पिता से बात करते वक्त सीएम की आंखें नम हो गईं. वहीं, हरियाणा सरकार की ओर से परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.

सीएम ने ली पूरी घटना की जानकारी

सीएम ने शहीद आशीष ढौंचक के पिता लालचंद से पूरी घटना की जानकारी ली. उन्होंने पूछा कि चोट की खबर कब मिली, क्या आपने बेटे आशीष से बात की, आपको बलिदान की खबर कब मिली. इसके बाद मनोहर लाल घर के अंदर पहुंचे. उन्होंने शहीद आशीष की वीर पत्नी ज्योति को सांत्वना दी. ज्योति ने कहा कि आशीष ने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी है.

शहीद के परिजनों से मुलाकात के बाद सीएम ने कहा कि मेजर आशीष ने मां भारती की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है. रविवार सुबह 9.15 बजे एडीजी (सीआईडी) आलोक मित्तल भी शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. आशीष के आवास पर साध्वी निरंजन ज्योति भी पहुंची और परिवार को सांत्वना दी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!