हरियाणा में 100 साल पुरानी हवेली को किसान ने दिया मॉडर्न लुक, मॉडिफाई के लिए विदेश से मंगवाया सामान

पानीपत | कहते हैं शौक से बढ़कर कोई चीज नहीं होती है और शौक पुरखों की विरासत को बचाएं रखने का हो तो, इंसान के लिए दौलत भी मायने नहीं रखती है. कुछ ऐसा ही उदाहरण पेश किया है पानीपत जिले के इसराना क्षेत्र निवासी रमेश कुमार ने जिन्होंने अपनी तीन पीढ़ियों की निशानी करीब 100 साल पुरानी हवेली को संभाल कर रखा हुआ है. उनके पिता रती राम किसान यूनियन के प्रधान हुआ करते थे.

100 Years Israna ki Haveli Panipat

हवेली को दिया मॉडर्न लुक

रमेश कुमार ने बताया कि इस हवेली का निर्माण उसके दादा ने करवाया था. जब इस हवेली की कंडीशन खराब होने लगी तो उन्होंने इस हवेली को मॉडर्न लुक देने के लिए मॉडिफाई करवाया. उन्होंने उसी जमाने के सामान को नए सिरे से मंगवाया जिसमें काफी खर्च भी हुआ. इस हवेली में पुराने समय में बाथरूम के अंदर लगे नल तो इस समय भारत में मिलते ही नहीं है.

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और थाईलैंड से इस हवेली को मॉडिफाई करवाने के लिए सामान मंगवाया है. वो इसलिए हवेली को संभाल कर रख रहे हैं ताकि आने वाली पीढ़ी को वो दिखा सके कि पुराने समय में उनके दादा- परदादा किस प्रकार का जीवन- यापन करते थे. इस हवेली को देखने के लिए दूर- दराज क्षेत्र से लोग आते हैं.

यहां पहुंचकर हवेली देखने के बाद वो तारीफ किए बिना नहीं रूकते हैं. उन्होंने इस हवेली के भीतर लगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी आस्ट्रेलिया से मंगवाए हैं. हवेली के भीतर एसी और गीजर लगे हुए हैं. बाहर से देखने पर हवेली भले ही साधारण दिखाई देती हो लेकिन भीतर सभी आधुनिक सुख- सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

रमेश ने बताया कि वो आने वाली पीढ़ी को दिखाना चाहते हैं कि पुराने जमाने में घर किस तरह के होते थे. उन्होंने 10 पीढ़ियों का बोर्ड भी हवेली के बाहर लगवाया हुआ है. एक सफल बिजनेसमैन के रूप में पहचान बना चुके रमेश कुमार किसान परिवार से भी ताल्लुक रखते हैं और मिट्टी की जड़ों से जुड़े रहना उन्हें पसंद है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!