हरियाणा के पहलवान ने रूस में बढ़ाई तिरंगे की शान, 110 किलो भारवर्ग में जीता सिल्वर मेडल

झज्जर | खेल मैदान में हरियाणा की बादशाहत का सिलसिला लगातार जारी है. यहां के खिलाड़ी (Players) अपनी विशेष प्रतिभा की बदौलत देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हिंदुस्तान का परचम लहरा रहे हैं. राष्ट्रमंडल खेल हो या फिर एशियाई या फिर कॉमनवेल्थ गेम्स से लेकर ओलम्पिक खेलों की बात करें तो सबसे ज्यादा मेडल हरियाणा के खिलाड़ियों के नाम रहते हैं.

Dev Pehlwan Bahudargarh

रूस में बढ़ाया गौरव

हरियाणा के बहादुरगढ़ क्षेत्र के देव पहलवान ने रूस में हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने मास्को में 18- 19 नवंबर को हुई ग्रैपलिंग वर्ल्ड कुश्ती प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर तिरंगे की शान बढाई है. उन्होंने U- 17 कैटेगरी में भाग लिया था. देव की कामयाबी पर परिवार में खुशियां छाई हुई है.

बहादुरगढ़ के वसंत विहार इलाके के रहने वाले देव को वर्ल्ड ग्रैपलिंग कुश्ती चैम्पियनशिप में 92 किलो भार वर्ग में भाग लेना था लेकिन प्रतियोगिता से पहले मास्को में उसका वजन बढ गया और उसे 110 किलो भार वर्ग में भाग लेना पड़ा. इसके बावजूद भी, हरियाणा के होनहार पहलवान ने हार नहीं मानी और शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

इससे पहले भी देव पहलवान इंटरनेशनल टूर्नामेंट में एक गोल्ड मेडल और नेशनल लेवल की प्रतियोगिताओं में 6 पदक जीत चुका है. उनके घर लौटने पर बाईपास से बसंत विहार तक स्वागत यात्रा निकाली गई और ढोल- नगाड़ों से स्वागत किया गया. लोगों ने घर पहुंचने पर नोटों और फूलों की मालाओं से स्वागत किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!