पानीपत में 22 जनवरी को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, डीईओ ने स्कूलों को जारी किए यह निर्देश

पानीपत | पूरे देश में अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है. राम मंदिर का उद्घाटन कार्यक्रम 22 जनवरी को होगा. इसके बाद, मंदिर सभी के दर्शन के लिए खोल दिया जाएगा. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पानीपत में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. लोग भी काफी उत्साहित हैं. पानीपत जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है.

Ayodhya Sobha Yatra

निर्देशों में लिखी ये बातें

जारी निर्देश में लिखा है कि 21 जनवरी को शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक भगवान राम लला के अभिषेक के अवसर पर शोभा यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें पानीपत के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के बच्चे पीटी, ढोल व बैंड के साथ भागीदारी सुनिश्चित करें.

2 शिक्षक स्कूली विद्यार्थियों के साथ दोपहर 3 बजे स्काईलार्क लघु सचिवालय पहुंचना सुनिश्चित करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!