हरियाणा के भोडवाल माजरी स्टेशन पर ठहराव करेगी जम्मूतवी- अजमेर- जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन, फटाफट चेक करें शेड्यूल

पानीपत | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा जहां कई ट्रेनों में अस्थाई तौर पर डिब्बों की संख्या बढ़ाई जा रही है, तो वहीं यात्रियों की सुविधा का ख्याल रखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों को संचालित करने का भी निर्णय लिया गया है.

RAIL TRAIN

समागम में आने वाले श्रद्धालुओं को सौगात

भारतीय रेलवे ने रेवाड़ी जंक्शन से होकर संचालित होने वाली जम्मूतवी- अजमेर- जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का 77वें अंतराष्ट्रीय निरंकारी संत समागम को लेकर भोडवाल माजरी स्टेशन पर मंगलवार से 2 दिनों तक 2 मिनट के अस्थाई ठहराव का फैसला लिया है. समागम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए रेलवे ने यह ठहराव किया है.

ये रहेगा शेड्यूल

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 12414, जम्मूतवी- अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन 21 अक्टूबर को भोडवाल माजरी स्टेशन पर 02.21 बजे आगमन एवं 02.23 बजे प्रस्थान करेगी.

उन्होंने बताया कि इसी तरह ट्रेन नंबर 12413, अजमेर- जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन 22 अक्टूबर को भोडवाल माजरी स्टेशन पर 22.57 बजे आगमन एवं 22.59 बजे प्रस्थान करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit